Bank Holidays in December 2024 : दिसंबर में पूरे 17 दिन बैंको में जड़ा रहेगा ताला, जाने से पहले चेक करें छुटि्टयों की लिस्ट
My Job Alarm - (Bank Holidays in December 2024) बैंक में हर किसी का खाता होता है तो कभी न कभी तो बैंक में काम पड़ ही जाता है। बैंक में कैश जमा कराने से लेकर निकलवाने तक हर काम होता है। चेक बुक लेना, पास बुक कम्पलीट कराना बहुत सी क्रियाएं है जो कि बैंक में जाकर कराई जाती है। तो अगर आप भी इनमें से किसी काम के लिए बैंक में जाने वाले है तो पहले आपको बता दें कि दिसंबर महीने में कुल 17 दिन बैंक बंद (Bank Closed) रहने वाला है। साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है। दिसंबर महीने में कुल 5 रविवार और 2 शनिवार बैंक बंद रहने वाले हैं। भारत में बैंकों की छुट्टियां (bank holidays) राज्यों के हिसाब से अलग-अलग दिन हो सकती हैं।
ऐसे में अगर आपको बैंक से कोई जरूरी काम निपटाना है, तो छुट्टियों की लिस्ट (Holiday list) जरूर देख लें। वैसे तो अधिकतर बैंकिंग काम मोबाइल बैंकिंग से ही हो जाते हैं। लेकिन लोन लेने जैसे कई कार्यों के लिए आज भी बैंक ब्रांच जाना पड़ जाता है। आइए जानते हैं कि दिसंबर महीने में कब-कब बैंक बंद (RBI bank holiday list) रहने वाले हैं।
ये है बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (December bank holiday list)
1 दिसंबर को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
3 दिसंबर (शुक्रवार) को सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व के अवसर पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
8 दिसंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
12 दिसंबर (मंगलवार) को पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
14 दिसंबर (शनिवार) को दूसरे शनिवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
15 दिसंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
18 दिसंबर (बुधवार) को यू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
19 दिसंबर (गुरुवार) को गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
22 दिसंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
24 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस ईव के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
25 दिसंबर (बुधवार) को क्रिसमस के मौके पर पूरे भारत में बैंक बंद (bank close news) रहेंगे।
26 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस सेलीब्रेशन के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
27 दिसंबर (शुक्रवार) को क्रिसमस सेलीब्रेशन के अवसर पर नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे।
28 दिसंबर (शनिवार) को चौथे शनिवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद (4th saturday bank holiday) रहेंगे।
29 दिसंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
30 दिसंबर (सोमवार) को यू किआंग नंगबाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
31 दिसंबर (मंगलवार) को नए साल की पूर्वसंध्या/लोसोंग/नामसोंग के अवसर पर मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।