My job alarm

Bank Holiday Today : आज 30 नवंबर यानि शनिवार को बैंक खुलेंगे या लगा रहेगा ताला!

Bank Holiday :इस महीने का आज आखिरी दिन है और इस आखिरी दिन शनिवार है जिसके चलते काफी लोगों में इस बात को लेकर कन्फ्यूजन है कि आज बैंक खुलेंगे या नही। बैंक में किसी काम को लेकर अगर आप भी जाने का प्लान कर रहे है तो आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि बैँक खुले रहेंगे (bank holiday) या बंद....
 | 
Bank Holiday Today : आज 30 नवंबर यानि शनिवार को बैंक खुलेंगे या लगा रहेगा ताला!

My Job Alarm - (Bank Holidays list) आज महीने का आखिरी दिन यानि कि 30 नवंबर दिन शनिवार है। ऐसे में कई लोग इस दुविधा में है कि आज बैंक में अवकाश रहेगा या बैंकों में आज काम काज जारी रहने वाला है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के अनुसार, देश भर के सभी बैंक आमतौर पर दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को बंद रहते (Bank holiday in November) हैं। इस महीने में 5 शनिवार आए है। इसलिए इस बात को लेकर कई लोग बैंक जाने से पहले असमंजस में है। 


ऐसे में हम आपको बता दें कि आज यानी 30 नवंबर को महीने का 5वां शनिवार होने के कारण बैंक खुले (30 Nov bank holiday) रहेंगे। जब तक कोई स्पेसिफिक हॉलिडे न हो, सभी बैंक पहले, तीसरे और पांचवें (यदि लागू हो) शनिवार को काम करते हैं।


दिसंबर में डिजिटल बैंकिंग आएगी बेहद काम


हॉलिडे, या फिर दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार के दिन आम लोग भले ही बैंकों में नहीं जा सकते, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं सभी दिनों में उपलब्ध (Online banking services) हैं। कस्टमर्स बैंक ब्रांच जाए बिना अपने अधिकांश वित्तीय कार्य घर से ही पूरे कर सकते हैं। वे एटीएम, डिजिटल बैंकिंग और यूपीआई प्लेटफॉर्म के माध्यम से सर्विसेज तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, तत्काल बैंकिंग जरूरतों के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (online transaction) उपलब्ध रहेगा। इसके अतिरिक्त, ग्राहक नेट बैंकिंग के माध्यम से या अपने बैंक के आधिकारिक मोबाइल ऐप में लॉग इन करके एफडी, आरडी या अन्य निवेश योजनाओं जैसे विकल्पों में निवेश कर सकते हैं।


दिसंबर 2024 बैंक की छुट्टियों की लिस्ट


3 दिसंबर: गोवा में बैंक बंद (सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व)
12 दिसंबर: मेघालय में बैंक बंद (पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा)
18 दिसंबर: मेघालय में बैंक बंद (यू सोसो थाम की मृत्यु तिथि)
19 दिसंबर: गोवा में बैंक बंद (गोवा मुक्ति दिवस)
24 दिसंबर: मिजोरम, नागालैंड, मेघालय में बैंक बंद (क्रिसमस की पूर्व संध्या)


25 दिसंबर: देशभर में बैंक बंद (क्रिसमस)
26 दिसंबर: मिजोरम, नागालैंड, मेघालय में बैंक बंद (क्रिसमस उत्सव)
27 दिसंबर: नागालैंड में बैंक बंद (क्रिसमस उत्सव)
30 दिसंबर: मेघालय में बैंक बंद (यू किआंग नांगबाह)
31 दिसंबर: मिजोरम, सिक्किम में बैंक बंद (नए साल की पूर्वसंध्या/लॉसॉन्ग/नामसूंग)


(नोट: इनमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार के अवकाश को जोड़ा नहीं गया है।)

 

इसके अलावा ये है 7 छुट्टियां


छुटि्टयों की बात करें तो अगर बात रविवार और शनिवार की है तो इस बार इन दोनों को मिलाकर 7 अवकाश देखने को मिल रहे हैं। जैसा कि आपको मालूम है कि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। ऐसे में दिसंबर के महीने में 14 दिसंबर और 28 दिसंबर को बैंक बंद रहने वाले हैं। वहीं दिसंबर के महीने में 4 ​की जगह 5 रविवार हैं। ऐसे में 1, 8, 15, 22 और 29 दिसंबर (Decmber bank holiday list) को पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now