Bank holiday list : जनवरी के महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करे RBI द्वारा जारी की गई लिस्ट
MY JOB ALARM : (Bank holiday list in january 2025) नई तकनीकी के इस दौर में अक्सर हर व्यक्ति बैंक खाते का इस्तेमाल करता है और हमें बैंक से जुड़े काम होते ही रहते हैं। ऐसे में अगर आपको भी जनवरी के इस महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आपके घर से निकलने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट को जरुर चेक कर लेना चाहिए ताकि बाद में आपको कोई परेशानी ना हो। आज की इस कड़ी के माध्यम से हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी की गई उसे लिस्ट के बारे में जिसमें बताया गया है कि जनवरी महीने में कितने दिन बैंकों के अवकाश रहेंगे।
इन दिनों पर बंद रहेंगे बैंक (bank holiday list january 2025)
1 जनवरी 2025, बुधवार को नए साल के दिन देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी। (जो कि आज हो चुकी है)
6 जनवरी 2025, सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
11 जनवरी 2025, शनिवार को मिशनरी डे के चलते मिजोरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी। साथ ही, यह दूसरा शनिवार भी है, इसलिए देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
12 जनवरी 2025, रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।
13 जनवरी 2025, सोमवार को लोहड़ी के त्योहार के कारण पंजाब और कुछ अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
14 जनवरी 2025, मंगलवार को संक्रांति के कारण कई राज्यों में और पोंगल के कारण तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
15 जनवरी 2025, बुधवार को तिरुवल्लुवर दिवस के उपलक्ष्य में तमिलनाडु में और टुसू पूजा के कारण पश्चिम बंगाल और असम में बैंक बंद रहेंगे।
23 जनवरी 2025, गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
24 जनवरी 2025, शनिवार को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
26 जनवरी 2025, रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
30 जनवरी 2025, गुरुवार को सोनम लोसार के कारण सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
डिजिटल सुविधा
कई लोगों का मानना होता है कि जिस दिन बैंक की छुट्टी होती है उसे दिन डिजिटल सर्विस यानी नेट बैंकिंग की सुविधा, ATM सर्विस तथा यूपीआई की सुविधा बंद रहती है लेकिन आपको बता दे कि ऐसा कुछ भी नहीं होता है बैंक हॉलिडे के दिन भी आप डिजिटल सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।