Bank FD Rates : आज इस स्पेशल FD में निवेश का है आखिरी मौका, ये बैंक दे रहा 8.05 प्रतिशत का मोटा ब्याज
My Job Alarm - (FD offers 30 Nonember 2024) निवेश के लिए बेहतरीन जरिया एफडी ही है जो कि सुरक्षित निवेश के साथ ही आपको बेहतरीन रिटर्न भी ऑफर करता है। हर कोई अपने पैसों को ऐसी जगह ही इन्वेस्ट करता है जिसमें कि उनका पैसा सुरक्षित रहे और उन्हे उनके निवेश (investment plan) पर तगड़ा मुनाफा हो तो, ऐसे में हमारी आज की हमारी ये खबर आपको लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है। आपको बता दें कि इंडियन बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को एफडी पर बेहतरीन ब्याज ऑफर (fd ofers by bank) कर रहा है। आपको बता दें कि बैंक की वेबसाइट के अनुसार, इंडियन बैंक की यह विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (fixed deposit scheme) 8.05% की ब्याज दर के साथ 30 नवंबर 2024 को समाप्त हो रही है। इस तरह अगर आप इस स्कीम में पैसे लगाना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ आज का ही मौका है।
चेक करें इंडियन बैंक की FD की ब्याज दरें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बैंक की सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर ब्याज दर 2.80% से (Interest rates on general fixed deposit schemes) लेकर 7.10% तक है। ये ब्याज दरें अलग-अलग अवधि (7 दिन से लेकर 10 साल तक) और निवेश की राशि के आधार पर निर्धारित होती हैं। इन योजनाओं के तहत निवेश करने वाले लोग सामान्य नागरिक होते हैं, जिन्हें इन ब्याज दरों (Interest rates) का फायदा मिल सकता है।
ग्राहकों को इन 2 स्पेशल स्कीम में होगा बड़ा फायदा
जानकारी के अनुसार अगर आप इन 2 स्पेशल एफडी स्कीम (special fd schemes) में पैसा लगाते हैं तो आपको अधिक ब्याज मिलेगा। आइए जानते हैं इनके बारे में...
इंडियन बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बैंक ने एक विशेष योजना "IND SUPREME 300 DAYS" शुरू की है। यह योजना 300 दिनों की अवधि के लिए है और इसमें न्यूनतम निवेश 5000 रुपये से शुरू होता है, जो 3 करोड़ रुपये तक जा सकता है। यह स्कीम फिक्स्ड डिपॉजिटऔर मनी मार्केट डिपॉजिट के रूप में उपलब्ध है और इसमें कैलेबल ऑप्शंस भी हैं। इसमें आम लोगों को एफडी पर 7.05 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 फीसदी का ब्याज (interest rate in fd) मिलता है। इनके अलावा सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05 फीसदी का ब्याज मिलता है।
IND SUPER 400 DAYS स्कीम
बता दें कि इसी तरह एक और विशेष योजना "IND SUPER 400 DAYS" भी उपलब्ध है, जो पूरे 400 दिनों के लिए है। इस योजना में निवेश की न्यूनतम राशि 10,000 रुपये से शुरू होती है और यह भी 3 करोड़ रुपये तक जा सकती है। यह स्कीम भी FD और MMD के रूप में है, और इसमें भी कैलेबल ऑप्शंस उपलब्ध हैं। इसमें आम लोगों को एफडी पर 7.30 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 फीसदी का ब्याज (interest rates for senior citizens) मिलता है। इनके अलावा सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05 फीसदी का ब्याज मिलता है।
इन बातों का रखें खास ध्यान
इन विशेष योजनाओं में निवेश करने का मौका आज यानी 30 नवंबर 2024 तक ही है इसलिए अगर आप भी उच्च ब्याज दरों का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द निवेश करें। बैंक द्वारा दी जा रही ये योजनाएं निवेशकों (personal finance news) को आकर्षक फायदे दे रही हैं, खासकर उन लोगों को जो सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं। तो आपको निवेश के लिए इस मौके को गवाना नही चाहिए।