My job alarm

Bank Cheque : किसी को भी चेक देते समय इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

Bank Cheque Rules : आजकल के डिजिटल ट्रांजेक्शन के जमाने में लोग यूपीआई के जरिए ही अपने पैसों का लेन देन करते है। ज्यादातर लोग गूगल पे, फोन पे और पेटीएम का ही इस्तेमाल करते है। लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग है जो कि अपने बड़ी ट्रांजेक्शन करने के लिए चेक का ही इस्तेमाल (how to use cheque)  करते है। ऐसे में चेक से जुड़े नियमों के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है। इसलिए आइए आज इस खबर के माध्यम से हम आपको बताते है चेक जारी करते समय आपको किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। 
 | 
Bank Cheque : किसी को भी चेक देते समय इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

My job alarm -  (new rules for issuing cheques) अधिकतर लोग घर में कैश रखने की बजाय अपने पैसों को बैंक में जमा करके सुरक्षित रखते है। बैंक में पैसे सुरक्षित रहने के साथ ही आपको अपनी जमा पूंजी पर ब्याज का फायदा भी मिलता रहता है। ट्रांजेक्शन की अगर बात करे तो इसके लिए आज कई साधन मौजूद है। यूपीआई आज कल पैसों के लेन देन का सबसे प्रचलित जरिया बना हुआ (UPI transaction)  है। बैंको में जमा पैसा आपको बॉनलाइन पेमेंट में सुविधा प्रदान करता है। वैसे भी बैंक में पैसा जमा होने पर लॉकर की फैसलिटी, नैट बैंकिग की सुविधा, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड आदि जैसी कई सुविधाएं मिलती है। ऐसे ही  पेमेंट करने के लिए बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को चेक की भी सुविधा दे जाती है। ज्यादातर बड़े अमाउंट के पैसे ट्रांसफर (Cheque transaction) करने के लिए चेक का इस्तेमाल करते हैं। इसे सेफ जरिया भी समझाा जाता है। 


चेक के जरिए भुगतान सुरक्षित या असुरक्षित?


आजकल बहुत से ठगी के मामले सामने आ रहे है। खासकर चेक के जरिए तो आजकल बहुत से  के मामले सामने आने लगे हैं। ऐसे में बैंक अपने ग्राहकों को चेक से होने वाले फ्रॉड से हमेश आगाह करता ही रहता है। पिछले कुछ सालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब जालसाजों ने चेक के जरिए ग्राहकों को मोटी चपत लगाई है। इसी कारण चेक भरते और देते समय आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है। तो चलिए जानते हैं कौन-कोन सी बातों का ध्यान (Check Rules and Regulations in India) रखना है जरूरी-


1. चेक में न छोड़े खाली स्पेस


अगर आप चेक कैंसिल करने वाले है तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। सबसे पहले तो आप किसी व्यक्ति को कैंसिल चेक (Cancel Cheque) देने से पहले उसके एमआईसीआर कोड बैंड को पूरी तरह से फाड़ दें। इसके बाद उसके ऊपर कैंसिल लिख दें। इसके साथ ही इस बात का खास ध्यान रखें कि ऐसा करते वक्त आप अन्य जगहों पर किसी तरह की खाली जगह ना छोड़े। ऐसा करने पर चेक का गलत इस्तेमाल हो सकता है। आपको मोटा चूना लग सकता (cheque fraud) है। 


2. खाते में पैसे जरूर रखें


अगर आप किसी को चेक जारी कर रहे है तो ये सुनिश्चित जरूर कर लें कि आपके खाते में पर्याप्त पैसा जरूर हो। अगर आपके अकाउंट में पैसा नही है तो खाते में पैसे ना होने की स्थिति में आपका चेक बाउंस (Cheque Bounce penalty) हो जाएगा और बैंक आपके ऊपर भारी जुर्मानालगा सकता है। वहीं जिसे आपने यह चेक दिया है वह आपके ऊपर केस भी कर सकता है। इसलिए पैसा अपने खाते में देखकर ही चेक जारी करें। 


3. चेक पर क्रॉस जरूर करें


जब भी चेक को डिस्पोस करें तो उस पर क्रॉस का निशान (cross symbol on cheque) बना कर ही करें ताकि कोई इसका गलत इस्तेमाल न कर सके। चेक की सेफ्टी के लिए इसके ऊपर आप क्रॉस करना जरूरी है। 


4. खाली चेक पर भूल कर भी न करें साइन


खाली चेक  यानि कि ब्लैंक चेक पर साइन (blank cheque sign ) करने की गलती बहुत से लोगों द्वारा की जाती है जो कि बेहद गलत है। ऐसा करना आपकी जीवन भर की पूंजी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। खाली चेक  का तो बड़ी आसानी से गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति इसमें अपनी हिसाब से अमाउंट भरकर आपके पूरे अकाउंट को खाली कर सकता हैं। इसलिए कोशिश करें कि किसी को भी खाली चेक साइन करके न दें और ना खुद के पास रखें।

5. ओवरराइटिंग से बचें


कई बार हम चेक में जानकारी लिख रहे होते हैं तो हमसे कुछ गलती हो जाती है। ऐसे में हम उसे ठीक करके लिखते हैं। लेकिन कभी भी चेक पर कटिंग या ओवर राइटिंग (do not overwrite on cheque) नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से आपका दिया हुआ चेक कैंसिल हो सकता है। इससे आपको ही बार-बार परेशानी उठानी पड़ेगी। इसलिए कोशिश करें कि चेक फिंलग के दौरान आपसे गलती ना हो। अगर ऐसा होता है तो आप तुरंत चेक को फाड़ दें और दूसरा चेक भरें।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now