ATM कार्ड वालों को फ्री मिलता है 5 लाख रुपये का फायदा, 90 प्रतिशत लोगों को नहीं है जानकारी
My job alarm - (ATM Card uses) वर्तमान समय में देश की करीब 80 फीसदी जनता के पास कम से कम एक बैंक अकाउंट है। आज के समय में सरकार भी अपनी कई योजनाओं के फायदे को सीधे लाभार्थी के खाते में ही ट्रांसफर करती है। कुछ लोगों ने नौकरी के चलते खाते खुलवाएं है कुछ ने सरकारी स्कीमों का लाभ उठाने के लिए तो कुछ ने अपनी जमा पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए बैक में अपना खाता खुलवाया है। अब बात करते है एटीएम कार्ड की तो अगर आप का खाता बैंक में मौजूद है, तो आप के पास एटीएम कार्ड (ATM Card) होना तो लाजमी है ही। हर कोई आज के समय में एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करता है। सरकार ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना और रूपे कार्ड जैसी योजनाएं शुरू की, जिनकी बदौलत अब एटीएम हर किसी के जीवन का हिस्सा बन चुका है।
अगर आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आप जानते ही है कि एटीएम कार्ड ने लोगों की न सिर्फ कैश पर निर्भरता कम की है, बल्कि पैसों को सुरक्षित भी बनाया है और लेन-देन करने के तरीके को भी बहुत सहज बनाया है। लेकिन क्या आप जानते है, की एटीएम कार्ड के साथ कई तरह के और फायदे भी मिलते (ATM Card Holder) है,जिनके बारे में कम लोग ही जानते है। लोग सिर्फ कार्ड के जरिए पैसे निकलवाने तक ही सीमित रह गए है लेकिन आज हम आपको इससे मिलने वाले खास फायदे के बारे में बताने वाले है।
ATM कार्ड के फायदे
आज हम आपको बताने वाले है एटीएम कार्ड पर मिलने वाले फायदो के बारे में जिसमें कि एटीएम कार्ड पर आपको इंश्योरेंस भी (ATM Card Insurance) मिलेगा। इसके लिए ये जान लें कि अगर आप किसी बैंक के एटीएम का कम-से-कम 45 दिनों से उपयोग कर रहे हैं, तो आप एटीएम कार्ड के साथ मिलने वाले इंश्योरेंस का दावा आसानी से कर सकते हैं। बैंक ग्राहकों को कई प्रकार के एटीएम कार्ड इश्यू करते हैं। एटीएम कार्ड की कैटेगरी के हिसाब से उसके साथ मिलने वाले इंश्योरेंस की रकम तय होती है।
मिलता है इतना इंश्योरेंस कवरेज
एटीएम कार्ड पर मिलने वाले इंश्योरेंस कवरेज (Insurance coverage available on ATM card) के बारे में अगर बात करें तो इसमे ग्राहकों को क्लासिक कार्ड पर 01 लाख रुपये, प्लेटिनम कार्ड पर 02 लाख रुपये, सामान्य मास्टर कार्ड पर 50 हजार रुपये, प्लेटिनम मास्टर कार्ड पर 05 लाख रुपये और वीजा कार्ड पर 1.5-02 लाख रुपये तक इंश्योरेंस कवरेज मिलता है।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत मिलता है इतना इंश्योरेंस
इसके अलावा अगर बात करें प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) की तो इसके तहत खुले खातों पर मिलने वाले रूपे कार्ड के साथ ग्राहकों को 01 से 02 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है। 5 लाख रुपये तक का कवरेज अगर एटीएम कार्डधारक किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है और उस दुर्घटना में वह दिव्यांग हो जाता है, तो उसे 50 हजार रुपये का कवरेज मिलता(Life Insurance) है।
आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि दोनों हाथ या दोनों पैर का नुकसान होने पर 01 लाख रुपये का बीमा लाभ मिलता है। मौत होने की स्थिति में कार्ड के हिसाब से 01 लाख रुपये से 05 लाख रुपये तक का कवरेज मिलता(Accidental Insurance) है।
फ्री इंश्योरेंस एटीएम कार्ड के सबसे अहम फीचर्स में से एक है। कोई भी बैंक जैसे ही किसी ग्राहक को एटीएम कार्ड इश्यू करता (ATM card features) है, उसके साथ ही ग्राहक को दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा मिल जाता है।
लोगों को नही है इन खास सुविधाओं की जानकारी
अधिकतर लोगों को इस बारे में जानकारी ही नही होती है जिसके चलते कुछ गिने-चुने लोग ही इस सुविधा का लाभ उठा पाते (facilities on atm card) हैं। इसका एक बड़ा कारण लोगों के बीच वित्तीय साक्षरता की कमी है। ऐसे कर सकते है क्लेम इंश्योरेंस को क्लेम करने के लिए कार्डहोल्डर के नॉमिनी (card holders nominee rules) को संबंधित बैंक में जाकर आवेदन करना पड़ता है।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
बैंक में एफआईआर की कॉपी, अस्पताल में इलाज का प्रमाणपत्र जैसे कागजात जमा करने पर बीमा का क्लेम मिल जाता है। वहीं मौत की स्थिति में कार्डहोल्डर के नॉमिनी को एफआईआर की कॉपी, मृत्यु प्रमाण पत्र, आश्रित का प्रमाण पत्र, जैसे दस्तावेजों को जमा कर बीमा कि राशि ली जा सकती है। इसके बारे में आप संबंधित बैंक से संपर्क कर विस्तार से जानकारी जुटा सकते (how to get ATM insurance coverage) हैं।