8th Pay Commission : केंद्र कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, वेतन में बढ़ोतरी समेत मिलेंगे कई लाभ
8th Pay Commission update :7वें वेतन आयोग को लागू हुए अगले वर्ष 10 साल पूरे हो जाएंगे। ऐसे में अब कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग के लागू होने का बेसब्री से इंतजार है। आठवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को काफी लाभ दिया जाएगा। इसके तहत कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी होगी जिसके बाद कर्मचारियों का वेतन 50 हजार से भी ज्यादा हो सकता है। वेतन में बढ़ोतरी के अलावा भी आठवें वेतन आयोग के तहत कई लाभ दिए जा सकते हैं।
My job alarm - (pay commission latest update) हाल ही में कर्मचारियों के बीच आठवें वेतन आयोग को लेकर काफी तेजी से चर्चाएं हो रही हैं। केंद्र सरकार के कर्मचारी फिलहाल आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के लागू किये जाने को लेकर सरकार के ऐलान का वेट कर रहे हैं। अगर सातवें वेतन अयोग (7th Pay Commission) की ही तरह आठवें वेतन आयोग के तहत भी कर्मचारियों की सिफारिशों को मान लिया जाता है तो इससे कर्मचारियों के वेतन में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, वहीं वेतन के अलावा कई अन्य भत्ते भी दिये जाएंगे। नियमित कर्मचारियों के अलावा इसके तहत पेंशनर्स को भी काफी लाभ होने की उम्मीद दिख रही है।
सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से जल्द ही आठवें वेतन आयोग को लेकर अपडेट जारी किया जा सकता है। आठवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को Fitment factor में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसके तहत कर्मचारियों के वेतन को 2.86 गुना बढ़ाया जा सकता है। केंद्र सरकार के सामने इस बढ़ोतरी को लेकर संयुक्त सलाहकार मशीनरी की राष्ट्रीय परिषद (NC-JCM) ने प्रस्ताव रखा है। फिटमेंट फैक्टर के तहत ही सरकारी कर्मचारियों के वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन को तय किया जाता है।
फिटमेंट फैक्टर के बढ़ने से वेतन पर असर
अगर किसी कर्मचारी को सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार की ओर से 2.57 फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) ऑफर किया जा रहा है। जिसके अनुसार छठे वेतन आयोग में जिन कर्मचारियों की बैसिक सैलरी 7,000 रुपये थी। केंद्र सरकार ने उनके वेतन को बढ़कर 18,000 रुपये कर दिया था। कर्मचारियों के द्वारा यहीं उम्मीद आठवें वेतन आयोग को लेकर भी लगाई जा रही है।
ऐसे ही हर नए वेतन आयोग (new pay scheme) के लागू होने के साथ सैलरी और पेंशन में भी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 2.57 फिटमेंट फैक्टर के आधार पर ही वेतन दिया जा रहा है। अगर केंद्र सरकार इसे बढ़ाकर 2.86 कर देती है तो कर्मचारियों की बैसिक सैलरी (8th Pay Commission) में भी इजाफा देखने को मिल सकता है। अगर अभी किसी कर्मचारी की न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है, तो फिटमेंट फैक्टर 2.86 के बाद ये बढ़कर 51,480 रुपये तक पहुंच सकती है। जोकि कर्मचारियों के लिए काफी राहत की बात होगी।
पेंशन में भी होगी बढ़ोतरी
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अलावा रिटायर्ड कर्मचारियों (8th pay commission) को भी काफी लाभ होगा। पेंशनर्स को फिटमेंट फैक्टर के बढ़ने की वजह से पेंशन में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2024 की दिवाली पर केंद्रीय सरकार ने करोड़ों कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी कर उन्हें काफी बड़ा तोहफा दिया। सरकार ने डीए (DA Hike) में 3 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। जिसके बाद महंगाई भत्ता 50 फीसद से बढ़कर 53 प्रतिशत हो कर दिया गया था। DA में बढ़ोतरी के अलावा जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का एरियर भी देने का ऐलान किया गया। जिसकी वजही से कर्मचारी और पेंशनर्स को भी काफी लाभ हो रहा है। अब अगले साल जनवरी में फिर DA बढ़ाया जा सकता है I