My job alarm

YEIDA Plot Scheme 2024: सस्ते प्लॉट खरीदने का आज हैं आखिरी मौका, ऐसे करें आवेदन

YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा जैसे शहर में रहने का लाखों लोग सपना देखते हैं। लेकिन इन शहरों में रहना आम आदमी के लिए बेहद मुश्किल हैं। इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कि (Plot Scheme) नोएडा में अब सस्ते घर मिल रहे हैं। लेकिन यदि आप भी नोएडा में रहने का सपना देख रहे हैं तो आज आपके लिए आखिरी मौका हैं...

 | 
YEIDA Plot Scheme 2024: सस्ते प्लॉट खरीदने का आज हैं आखिरी मौका, ऐसे करें आवेदन

My job alarm - (YEIDA Plot Scheme) नोएडा में घर बनाने का सपना पुरा करने का आज आखिरी मौका हैं। बता दें कि नोएडा में यीडा की प्लॉट स्कीम के तहत लोगों को सस्ते प्लॉट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। लेकिन 30 नवंबर यानी आज इस स्कीम मे आवेदन करने का आखिरी दिन हैं। क्योंकि सरकार की सस्ते प्लॉट वाली स्कीम आज खत्म हो जाएगी। यीडा की प्लॉट (YEIDA Plot Scheme last date) स्कीम में अगर हिस्सा लेना चाहते हैं तो आज ही अप्लाई करें। इसके लिए सबसे बडी बात यह हैं कि इस स्कीम के तहत प्लॉट खरीदने वालों को 4 बैंकों से 90 प्रतिशत तक का लोन भी दिया जा रहा है। इस योजना के तहत 451 प्लॉट निकाले गए हैं, जिनकी लोकेशन नोएडा सेक्टर-24 A है।

 

यीडा प्लॉट स्कीम क्या?
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की प्लॉट स्कीम में, प्लॉट आवंटन के लिए लॉटरी आयोजित की जाती है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने सेक्टर-24 ए के लिए ये स्कीम निकाली है। जिसमें 451 प्लॉट, जो 120 वर्ग मीटर, 162 वर्ग मीटर 200 वर्ग मीटर 250 वर्ग मीटर और 260 वर्ग मीटर हैं। इस स्कीम में आवेदन के (YEIDA residential plots 2024) करने के लिए प्राधिकरण ने 30 नवंबर 2024 तारीख तय की है। स्कीम की खास बात ये है कि जिन लोगों को प्लॉट लेना है लेकिन उनके पास पैसे नहीं हैं तो उन लोगों के लिए 4 बैंकों से समझौता (plots near Jewar Airport) किया गया है। जो इच्छुक उम्मीदवार हैं वह ICICI, बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC और SBI बैंक से लोन ले सकते हैं।

 


आवेदन का तरीका और शुल्क -
यीडा की प्लॉट स्कीम में अप्लाई करने का आज आखिरी दिन हैं। क्योंकि 30 नवंबर के बाद 451 प्लॉट के लिए कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिनको सस्ते में प्लॉट लेने हैं वह लोग यीडा की ऑफिशियल (YEIDA Plot Scheme application process) साइट पर जाकर इससे जुड़ी पूरी जानकारी ले सकते हैं। आवेदन के लिए 600 रुपये राशि तय की गई है, जोकि नॉन रिफंडेबल रहेगी। प्लॉट के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं। अब तक इस स्कीम के लिए करीब 62,865 लोगों ने आवेदन किया है।

 

ऐसे करें आवेदन -
सबसे पहले यीडा की ऑफिशियल साइट पर जाएं, जहां पर नई स्कीम का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद स्कीम नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करें, जहां पर साइन इन का करने के लिए बोला जाएगा। जिसमें मोबाइल नंबर या ईमेल डालें, इसके बाद पासवर्ड, और लास्ट में कैप्चा (Yamuna Expressway affordable plots) डालकर साइन इन कर लें। इसके बाद जिस साइज का प्लॉट लेना है उसपर जाकर स्टेप बाई स्टेप आवेदन कर सकते हैं। किसी भी तरह की जानकारी के लिए query@yammunexparesswayauthority.com पर भी मेल करके जानकारी ले सकते हैं।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now