UP School Holiday : यूपी के इस जिले में बढ़ा दी स्कूलों की छुट़्टियां, आदेश जारी
My job alarm - (School holidays in UP) बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा स्कूलों में छुटि्टयों का ऐलान किया गया ताकि बच्चे घर में रहते हुए पढ़ लें और उन पर बाहरी प्रदूषण का ज्यादा असर (pollution in India) न हो। अभी भी स्थिति कुछ अच्छी नही हुई है जिसके चलते इन छुट्टियों को और आगे बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए है। अगर आप भी यूपी राज्य के निवासी है तो आपको बता दें कि यहां के गौतमबुद्ध नगर में प्रदूषण की वजह से स्कूलों को बंद करने के जारी आदेश को बढ़ा दिया (UP School Closed Updates) है। अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को 26 नवंबर को खोला जाएगा।
गौतमबुद्ध नगर में प्रदूषण की वजह से स्कूल बंद
जानकारी के अनुसार इससे पहले जिलाधिकारी के आदेशानुसार, नोएडा में 23 नवंबर तक प्री से 12वीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश जारी हुआ (noida school closed) था। इस आदेश के दौरान फिजिकल कक्षाएं नहीं चलेंगी, लेकिन इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज ली जा सकते हैं। इसी कड़ी में शहर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए जिलाधिकारी ने 23 नवंबर से 25 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
इतनी तारीख तक स्कूल रहेंगे बंद
यूपी के गौतमबुद्ध नगर में हवा में घुलते इस धुएं के जहर की वजह से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश का अब 25 नवंबर तक स्कूलों को पालन करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे संबंधित आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया है। अब जारी आदेश के अनुसार, 25 नवंबर तक स्कूल नहीं (when would schools open in Noida) खुलेंगे। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन (online classes during school closed period) आगे भी जारी रहेगा।
कितना है औसत AQI
हवा की गुणवतता की बात की जाए तो हवा में प्रदूषण रूपी जहर का स्तर जिले में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस हफ्ते के AQI की अगर बातकरें तो औसत एक्यूआई 500 दर्ज (Noida AQI) किया गया है, जोकि बेहद खराब स्थिति में है। प्रदूषण के कारण आसमान में धुंध छाई हुई है। लोगों को लग रहा है कि यह कोहरा है। प्रदूषण के कारण लोगों की आंखों में जलन होने लगी है। डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि प्रदूषण को देखते हुए मास्क का प्रयोग करें। मास्क से आपके फेफड़ों में धुएं के सीधे प्रवेश से काफी बचाव (How to protect children from smoke) होता है।