aaj Ka Mausam : दिल्ली, यूपी सहित इन राज्यों में कोहरे का कहर, अभी और गिरेगा पारा
Weather Forecast : देशभर में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो गई है। ऐसे में IMD ने हाल ही में अपडेट जारी करते हुए आने वाले दिनों के मौसम (IMD weather update) का हाल बताया है। माना जा रहा है कि दिल्ली समेत बाकी राज्यों में भी कोहरे के साथ कंपकंपाने वाली ठंड दस्तक देने वाली है। वहीं पहाड़ी राज्यों के मौसम की बात करें तो पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावना है।
My job alarm - (Weather Forecast): उत्तर भारत में लगातार सर्दी का सितम बढ़ता चला जा रहा है। माना जा रहा है कि उत्तर भारत में जल्द ही कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। वहीं 20 दिसंबर से तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी, जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी (Kal Ka Mausam 19 December 2024) लगभग 20 जनवरी के बाद ही देखने को मिलेगी।
IMD ने बढ़ते कोहरे को देख आने वाले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि दिल्ली-यूपी सहित देश भर के कई राज्यों में कोहरे व ठंड का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं दिल्ली-यूपी समेत बाकी राज्यों का मौसम।
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज-
अगर उत्तर भारत के मौसम (IMD weather forecast) के बारे में बात करें तो यहां पर सर्दी का सितम लगातार बढ़ता चला जा रहा है। यहां तक कश्मीर के कई इलाकों में तो न्यूनतम तापमान शून्य से भी निचे आ गया है। जिसकी वजह से देशभर में सर्दी बढ़ रही है। दिल्ली-NCR (Delhi weather Update) में ठंड के साथ-साथ घने कोहरे और प्रदूषण ने भी लोगों को परेशान करके रखा हुआ है। जिस वजह से मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए घने कोहरे को देख ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड-
अगर पहाड़ों क्षेत्रों के मौसम (weather forecast) के बारे में बात करें तो यहां पर बर्फबारी होने की वजह से मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। यहां पर तापमान गिरने की वजह से कोहरा छा रहा है। कोहरे के अलावा लोगों को ठंड से भी काफी परेशानी हो रही है। हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों में मौसम विभाग ने शनिवार तक ठंडी हवाओं के चलने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा (Haryana ka mausam),पंजाब और कई राज्यों में भी आने वाले समय में कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है।
उत्तर भारत में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज-
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2-3 दिनों तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में घने कोहरा छाया रहेगा कोहरे के साथ-साथ यहां पर कड़ाके की ठंड भी पड़ने वाली है। वहीं मध्य प्रदेश (MP weather update) और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भी पाला पड़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है। राजस्थान के कई शहरों में भी तापमान माइनस में जा रहा है। ऐसे में कोहरे (winter in india) की वजह से रोड़ों पर विजिबिलिटी कम हो जाती है। दूसरी ओर झारखंड और तमिलनाडू के अधिकतर हिस्सों में भी मौसम विभाग ने हल्की बारिश होने का पुर्वानुमान लगाया है।
इन राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट-
आने वाले दो से तीन दिनों में पहाड़ी राज्य (hilly area weather) में ठंड बढ़ सकती है। ठंड के बढ़ने के साथ-साथ यहां पर बर्फबारी की भी उम्मीद लगाई जा रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान लगातार गिर रहा है। वहीं चंबा और कांगड़ा में 21 दिसंबर तक ठंडी हवाओं के चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir weather forecast) के मौसम के बारे में बात करें तो यहां के इलाकों में हल्की बर्फबारी का पुर्वानुमान लगाया जा रहा है। घाटी में अगले तीन दिनों तक कई जगहों पर शीत लहर चलने की उम्मीद है। सर्दी के तीखे तेवर उत्तर और पूर्वी भारत के लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रहे हैं।