My job alarm

Senior Citizen : सीनियर सिटीजन की मौज, रेल किराए में मिलेगी इतनी छूट

Indian Railway : भारतीय रेलवे विभाग के द्वारा अपने यात्रियों को समय समय पर कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। किफायती यात्रा होने के कारण अधिकतर लोग रेल में सफर करने को ही प्राथमिक्ता देते है। ऐसे में सीनियर सिटिजन्स को रेलवे की ओर से एक और खुशखबरी दी जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे किराए में रियायत दे रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि सीनियर यात्रियों (indian railways latest update ) को अब दूसरों के मुकाबले कम किराए में सफर करने को मिलेगा। आइए जान लेते है कि इन्हे रेल किराए में कितनी मिलेगी छूट...
 | 
Senior Citizen : सीनियर सिटीजन की मौज, रेल किराए में मिलेगी इतनी छूट

My job alarm -   (concession to senior citizen  in Train fare) अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे की ओर से बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने इन सीनियर सिटीजन्स की मौज कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों को अब एक बार फिर से रेल के किराए में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। खुशी की खबर ये है कि भारतीय रेलवे (Indian Railway news) जल्द ही सीनियर सिटीजन्स को मिलने वाली रियायत को बहाल करेगा, जिसे पहले बंद कर दिया गया था। बता दें कि संसद की एक समिति ने ट्रेन किराए में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट फिर से बहाल करने पर रेल मंत्रालय को विचार करने का आग्रह किया है। इसमें स्लीपर क्लास, 3rd AC में वरिष्ठ नागरिकों को फिर से टिकट किराए में मिलने वाली छूट को बहाल करने की मांग की (senior citizen concession in Indian Railway ) है।

पहले छूट को बंद करने का कारण


अगर भारतीय रेलवे के द्वारा इस पर विचार किया जाए तो वरिष्ठ नागरिकों को एक बार फिर से छूट मिल सकती है। चुंकि 2022 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सपष्ट किया था कि टिकट किराए में मिलने वाली छूट को फिलहाल बहाल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने इसके पीछे कारण बताया कि रेलवे का पेंशन और वेतन बिल (Railway Pension and Salary Bill) बहुत अधिक है। रेलवे पर पहले से खर्च का बोझ अधिक है।


इससे पहले कितनी मिलती थी छूट?


इस मामले पर भारतीय रेल मंत्रालय (Indian Railway Ministry) की ओर से सामने आ रही जानकारी के अनुसार,  ट्रेन में सफर करने वाले सभी नागरिकों को किराए पर करीब  53 फीसदी की छूट मिलती (senior citizens rail fare)  है। इसके साथ ही दिव्यांगजनों, स्टूडेंट्स और मरीजों को इस छूट के अलावा भी कई तरह की रियायतें मिलती हैं। वरिष्ठ नागरिकों को पहले भी इस तरह की छूट मिलती रही थी, लेकिन मार्च 2020 में कोरोना महामारी के दौरान इसे वापस ले लिया गया था। अब इसे फिर से बहाल करने की मांग उठ रही है।


किन-किन ट्रेनों में मिलती थी छूट


इस पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक, समिति का ये कहना है कि भारतीय रेलवे 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुषों को किराए में 40 प्रतिशत की छूट देता (senior citizen concession) था और महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 58 वर्ष होने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती थी। इसके अलावा ये भी बता दें कि रेल टिकट में वरिष्ठ नागरिकों को ये रियायतें सभी मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो ट्रेनों में मिलती (Indian Railway Concession For Senior Citizen) रही थी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now