School Holidays : स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां घोषित, जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल और कब खुलेंगे
School Holidays : मौसम में बदलाव के चलते मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकार ने स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान किया है। दिसंबर और जनवरी में कई दिन स्कूल बंद रहेंगे। प्रत्येक राज्य में शीतकालीन अवकाश की तारीखें अलग-अलग होंगी। जिसके चलते दिसंबर और जनवरी में कई दिन स्कूल बंद रहने वाले है। ऐसे में आइए नीचे खबर में ये जान लेते है कि आखिर किस राज्य में कब से कब तक शीतकालीन अवकाश रहेगा-

My job alarm - (School Winter Holiday) राजस्थान के स्कूली छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब राज्य सरकार ने शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान कर दिया है, जोकि अन्य राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, दिल्ली और पंजाब के बाद किया गया है। इस वर्ष, राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी तक रहेगा।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश के मौसम और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों के लिए छुट्टियों का आदेश जारी किया है। सभी सरकारी और निजी कॉलेजों में 25 से 31 दिसंबर तक सर्दी की छुट्टियां रहेंगी। यदि किसी निजी स्कूल ने इस आदेश का उल्लंघन कर बच्चों को बुलाया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इन राज्यों में भी हो चुके है शीतकालीन अवकाश घोषित (Winter Holidays Declared)-
- दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 1 से 15 जनवरी 2025 तक विंटर वेकेशन घोषित किया है।
- मध्य प्रदेश में 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा, लेकिन इसके बाद 5 जनवरी को संडे अवकाश है, ऐसे में स्कूलों का संचालन सोमवार 6 जनवरी से शुरू होगा।
- पंजाब (Punjab) में 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके बाद 1 जनवरी 2025 से स्कूल पहले की तरह अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे।
- जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) में कक्षा 5 तक के स्कूली छात्रों के लिए 10 दिसंबर 2024 से विंटर वेकेशन शुरू हो गए है और 28 फरवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे। वही कक्षा 6 से 12 तक के भी विंटर वेकेशन 16 दिसंबर 2024 से शुरू हो गए है और 28 फरवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे।
- छत्तीसगढ़ (Chatisgarh) के सरकारी स्कूलों में 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 6 दिन शीतकालीन अवकाश रहेगा। 29 दिसंबर रविवार है तो इस दिन भी स्कूल बंद रहेगा।
- छग के डीएड और बीएड कॉलेज में 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है,अन्य कॉलेजों में छुट्टियां 26 से 28 दिसंबर तक रहेगी। रायपुर संभाग के केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है।
इन राज्यों में जल्द घोषित होंगे शीतकालीन अवकाश-
हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार (Bihar) में अभी तक शीतकालीन अवकाश का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि एक सप्ताह के भीतर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इन राज्यों में शीतकालीन छुट्टियों की शुरुआत 25 दिसंबर 2024 से हो सकती है। उत्तर प्रदेश में अवकाश (UP School Holiday List) 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक रहेगा, जबकि हरियाणा में 1 से 15 जनवरी तक और बिहार में 25 से 31 दिसंबर के बीच छुट्टियां घोषित होने की उम्मीद है।