My job alarm

RBI Update : 5 रुपये के सिक्के को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आरबीआई ने किया बंद

RBI Bans 5 Rupees coin : आरबीआई के पास देश की मुद्रा में प्रचलन वाले नए सिक्के और नोट छापने का अधिकार होता है। रिजर्व बैंक केंद्र सरकार की अनुमति से सिक्कों का निर्माण करता है। अब हाल ही में 5 के सिक्के को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं। जिसको लेकर सरकार की ओर से एक बड़ा निर्णय लिया गया है। सरकार के (RBI latest updates) इस फैसले के बाद अब 5 रुपये के सिक्कों की छपाई बंद कर दी है।आइए जानते हैं इन सिक्कों की छपाई बंद करने के पीछे की वजह के बारे में।

 | 
RBI Update : 5 रुपये के सिक्के को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आरबीआई ने किया बंद

My job alarm - (5rupees coin update): आरबीआई की ओर से समय-समय पर देश में चल रहे सिक्के और नोट (indian currency) पर निर्णय और नियम जारी किए जाते हैं। अब सरकार की ओर से कुछ खास तरह के सिक्के बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि देशभर में इन चर्चाओं का बाजार गर्म है कि अब पांच रुपये का सिक्का बंद हो सकता है। फिलहाल तो देशभर में पांच रुपये के दो प्रकार के सिक्के चलन में हैं। किसी भी सिक्के को (RBI Bans 5rupees coin)चलाने या उसे बंद करने का फैसला भी आरबीआई (Resrve bank of india)सरकार की अनुमति के बाद ही ले सकता है। आइए जानते हैं ये 5 रुपये के सिक्के क्यों बंद किए जा रहे हैं।

 

मोटे धातु से बने सिक्कों को किया बंद 


फिलहाल भारतीय मुद्रा में 5 रुपये के दो तरह के सिक्के उपयोग में लाए जाते हैं यानी एक पीतल का और दूसरा मोटी धातु का। मोटी धातु वाले 5 रुपये के सिक्के को अक्सर लोगों में लेने-देने में आनाकानी की शिकायतें भी आ रही हैं। लेकिन अभी मोटी धातु से बने सिक्कों को बंद (Ban on 5 rupees coins) करने का फैसला लिया गया है। 
दरअसल, पांच रुपये के सिक्कों के पीछे एक बड़ी समस्या है। अब इन मोटे धातु से बने सिक्कों का यूज ब्लेड बनाने में किया जा रहा है। एक मोटे पांच रुपये के सिक्के से 4-5 ब्लेड बनाए जा (5 rupees ke coin) सकते हैं, यह सरकार को सीधे तौर पर नुकसान हो रहा है। इसी कारण से सरकार और RBI ने इन सिक्कों की ढलाई को ही बंद करने का फैसला लिया है।

सिक्के को लेकर बाजार में मची हलचल 


आपको बता दें कि वर्तमान में भारत में अभी 1 रुपये से लेकर 20 रुपये तक के सिक्के चलन में हैं। समय-समय इन सिक्कों और नोटों को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आती रहती हैं। कुछ दिनों से अब  30 और 50 रुपये के सिक्के लाने की खबरें भी सामने आ रही थीं। लेकिन अभी हाल ही में  पांच रुपये के मोटे सिक्कों (5 rupees coin band) के बंद होने से बाजार में हलचल मची हुई है। 

मोटे धातु से सिक्कों को बंद करने का कारण


मोटे धातु से सिक्कों का यूज अवैध रूप से हो रहा था जिसके प्रभाव से सरकार को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा था। वर्तमान में पीतल से बने पांच रुपये के सिक्के (5 rupye ke sikke) अधिक मात्रा में उपलब्ध हैं। इनका ही यूज ज्यादा होने लगा है और मोटे धातु के सिक्कों की छपाई पूरी तरह बंद कर दी गई है। अब वो ज्यादा इस्तेमाल में नहीं आते हैं। हालांकि सरकार और आरबीआई (RBI latest Update) की ओर से लिए गए इस फैसले का असर आम लोगों पर कोई खास नहीं पड़ेगा। किंतु यह देश की अर्थव्यवस्था को एक महत्वपूर्ण दिशा में ले जाने का कदम साबित हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now