indian railway : भारत में यहां से चलती हैं विदेश के लिए ट्रेन, जानिये कहां है रेलवे स्टेशन
International Railway Station of India : विदेश में जाने का सपना हर किसी को होता है। हर व्यक्ति अपनी लाइफ में एक बार इंटरनेशनल ट्रिप का मजा लेना चाहता है। हालांकि, विदेशों में जाने के लिए लोग फ्लाइट का इस्तेमाल करते हैं। कई लोग यह सोचते हैं कि इंटरनेशनल ट्रिप के लिए फ्लाइट की ही जरूरत पड़ती है, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है। बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि भारत में भी कई इंटरनेशल रेलवे स्टेशन (International Railways Stations) हैं, जिनके जरिए आप विदेशों की यात्रा कर सकते हैं।
My job alarm - (indian railway News): कई लोग अब भी इस बात से अनजान हैं कि भारत में कुछ ऐसे इंटरनेशनल रेलवे स्टेशन भी हैं जो आपको इंटरनेशनल ट्रिप के सपने को पूरा कर सकता है, भारत के इन स्टेशनों के जरिए आप सीधे विदेश के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं।आज हम आपको भारत के ऐसे 7 इंटरनेशनल रेलवे स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं, जहां से दूसरे देशों के लिए ट्रेनें जाती भी है और वहां से ट्रेन यहां आती भी है। इन इंटरनेशनल स्टेशनों (india me kitne International Railway Stations) के द्वारा विदेशों की यात्रा आसानी से हो सकती है।
हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन की खासियत-
आपको बता दें कि भारत में ऐसे एक-दो नहीं बल्कि सात इंटरनेशनल रेलवे स्टेशन (international train routes from india) हैं।जिनमे से एक पश्चिम बंगाल स्थित हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन पड़ेसी बांग्लादेश की सीमा से महज 4 किलोमीटर दूरी पर है। इस रेलवे स्टेशन से सीधे बांग्लादेश के लिए ट्रेन जाती भी और भारत आती भी है। यहां से आप ट्रेन लेकर सीधे बांग्लादेश का टूर कर सकते हैं।
पेट्रापोल रेलवे स्टेशन क्यों है प्रसिद्ध-
इसके अलावा पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक ओर रेलवे स्टेशन मौजूद है। ये परगना जिले में मौजूद पेट्रापोल रेलवे स्टेशन हैं जहां से आप ट्रेन लेकर बांग्लादेश (list of international train in india) पहुंच सकते हैं और वापस भारत भी आ सकते हैं। यहां से कई लोग बड़ी संख्या में घूमने के लिए आते हैं। यहां से इन दोनों देशों के नागरिक बड़ी तादाद में सीमा पार करते हैं।
पश्चिम बंगाल के उत्तर में मौजूद राधिकापुर रेलवे स्टेशन -
राधिकापुर रेलवे स्टेशन भी इंटरनेशनल रेलवे स्टेशनों में शामिल है। ये रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में स्थित हैं और इस रेलवे स्टेशन (international Stations) का यूज भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस स्टेशन से ट्रेन के जरिए आप आराम से बांग्लादेश आ-जा सकते हैं।
राज्य का तीसरा बड़ा रेलवे स्टेशन हैं सिंगाबाद -
पश्चिम बंगाल के ही मालदा जिले में एक और International Station मौजुद है। इस रेलवे स्टेशन से भी आप आसानी से बांग्लादेश जा सकते हैं। दरअसल यह राज्य का तीसरा बड़ा रेलवे स्टेशन है, जहां से आप बांग्लादेश की यात्रा आसानी से कर सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि कि भारत-बांग्लादेश के अच्छे संबंधों के चलते इस स्टेशन का अधिकतर इस्तेमाल व्यापार के लिए किया जाता है।
जय नगर रेलवे स्टेशन कहां के लिए है फेमस-
इतना ही नहीं बिहार के मधुबनी में जय नगर रेलवे स्टेशन (Jai Nagar Railway Station) भी विदेश की यात्रा के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां से आप ट्रेन के जरिए पड़ोसी देश नेपाल आ सकते हैं और जा भी सकते हैं। नेपाल का टूर आप इस स्टेशन के जरिए आसानी से कर सकते हैं। नेपाल जाने के लिए स्थानीय लोग इसी स्टेशन का इस्तेमाल करते हैं।
जोगबनी रेलवे स्टेशन से कर सकते हैं नेपाल की सैर-
बिहार का एक और रेलवे स्टेशन (railway station) है जो नेपाल पहुंचने के लिए भारतीय रेलवे का एक और अनोखा रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन का नाम जोगबनी रेलवे स्टेशन(Jogbani Railway Station) हैं। इस रेलवे स्टेशन के नेपाल काफी करीब है। और आप यहां से आसानी से पैदल नेपाल जा सकते हैं।
अटारी रेलवे स्टेशन क्यो हैं फेमस-
पंजाब के अटारी रेलवे स्टेशन (Attari Railway Station) के बारे में शायद ही कोई नहीं जानता होगा। यह जाना-माना रेलवे स्टेशन पंजाब में मौजुद है।आपको बता दें कि यहां से पाकिस्तान के लिए समझौता एक्सप्रेस चलती है और इस ट्रेन के सफर के जरिए आप आसानी से पाकिस्तान के सफर का मजा ले सकते हैं।