My job alarm

Indian railways : 16 सुरंग और 250 ब्रिज पार करती है भारत की ये सबसे धीमी ट्रेन, 5 घंटे में पूरा करती है सिर्फ 46 किमी का सफर

Indian Trains :बहुत से ऐसे लोग है जो कि अपनी पढ़ाई और काम के चक्कर में रोज ट्रेन के जरिए आवागमन करते है। लेकिन भारतीय रेलवे (Indian railway) के बारे में ऐसी बहुत सी बाते है जिनके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी ही नही होती है। आज हम आपके साथ एक ऐसी ही रेलवे की रोचक जानकारी साझा करने वाले है जिसके बारे जानकर आप हैरान रहने वाले है। 
 | 
Indian railways : 16 सुरंग और 250 ब्रिज पार करती है भारत की ये सबसे धीमी ट्रेन, 5 घंटे में पूरा करती है सिर्फ 46 किमी का सफर

My Job Alarm -  (IRCTC facts) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क यानि कि भारतीय रेलवे नेटवर्क हर रोज अपने रोचक किस्सों के चलते चर्चा में बना रहता है। देश भर में कई ऐसी रोचक बाते है जो कि भारतीय रेलवे की विषेषता को दर्शाती है। अभी अगर हम आपसे पूछे कि देश की की सबसे धीमी चलने वाली ट्रेन का नाम (Name of the country's slowest train) क्या है तो देश की अधिकतर जनता को इसका नाम मालूम ही नही होगा। और तो और अधिकतर को तो इस बारे में ही नही पता है कि आखिर भारत में कोई ऐसी ट्रेन भी है जो कि इतना स्लो चलती है कि मिनटों के सफर को कई घंटो में तय करती हो। 


भारतीय रेल हर रोज करोड़ों की संख्या में लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाती है। ये हमारे देश की लाइफलाइन है और इसका इतिहास भी बेहद समृद्ध है। भारतय रेलवे अब काफी तरक्की कर चूका है। आज भारत में वंदे भारत जैसी प्रीमियम सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें (high speed trains)  हैं, जो अपने यात्रियों को वर्ल्ड क्लास ट्रेवल एक्सपीरियंस प्रदान करती है।

केवल इतना ही नही, हमारे देश में गरीब वर्ग को ध्यान में रखते हुए तमाम जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेनें (Jansadharan Express Trains) भी चलाई जा रही हैं। आमतौर पर देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों का जिक्र होता रहता है। लेकिन क्या आप भारत की सबसे धीमी ट्रेन (slowest train of India) के बारे में जानते हैं?


46 किमी की दूरी तय करने में लेती है 5 घंटे


देश के बहुत कम रेल यात्रियों को देश की सबसे धीमी चलने वाली ट्रेन (Country's slowest train) का नाम मालूम होगा और शायद न भी पता हो। ऐसे में भारतीय रेलवे (bhartiya rail)  के बारे में जानकारी देते हुए आज हम आपको देश की सबसे धीमी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि तमिलनाडु के नीलगिरी पर्वत पर चलने वाली नीलगिरी माउंटेन रेलवे (Nilgiri Mountain Railway), देश की सबसे धीमी ट्रेन है। ये ट्रेन मेट्टुपालयम और ऊंटी के बीच चलती है। मेट्टुपालयम और ऊंटी के बीच चलने वाली ये ट्रेन 9 किमी प्रति घंटे की औसत गति से चलती है और 46 किमी की दूरी तय करने में 5 घंटे का समय लेती है।


16 सुरंग और 250 ब्रिज पार करती है ये रेल


इस ट्रेन के ट्रैवल एरिया की अगर बात करें तो मेट्टुपालयम और ऊंटी के बीच पूरा रेल रूट (Rail route between Mettupalayam and Ooty) पहाड़ों पर स्थित है। ये मीटर गेज वाला रेल रूट है। लिहाजा, इस रूट पर काफी धीमी गति से ही ट्रेन चलानी पड़ती (slowest train of india) है। अपनी यात्रा में देश की ये सबसे धीमी ट्रेन कुल 16 सुरंग, 250 ब्रिज और 208 खतरनाक मोड़ों से गुजरती है। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को एक बेहद ही दिलचस्प, मनमोहक, यादगार और जीवनभर याद रहने वाला अनुभव मिलता है।

भारत के इस रेल रूट का नाम यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज (UNESCO World Heritage) में शामिल है, जो अपने आप में किसी विशिष्ट उपलब्धि से कम नहीं है। ये भारत के अजब-गजब किस्सों में अपना विषेष स्थान स्थापित करती है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now