Indian Railways : रेल किराए में इन लोगों को मिलेगी छूट, जानिये रेलवे के नियम
Indian Railways update : आज के समय में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करते हैं, रेलयात्रा को सुविधाजनक व सुरक्षित भी माना जाता है। रेलवे (railway ticket Concession rules) की ओर से देश में कई तरह की ट्रेनों का संचालन किया जाता है तथा अधिकतर लोग ऐसे भी हैं जो प्रतिदिन रेल से यात्रा करते हैं। ऐसे में रेलवे ने रेल किराये में छूट का प्रावधान (rail kiraye) किया है। यह छूट पाने के लिए कुछ कैटेगरी तय की गई हैं, आइये जानते हैं रेलवे के नियमों के अनुसार यह छूट किन लोगों को मिलेगी।
My job alarm (indian railways update) : यातायात का सबसे सस्ता व सुगम माध्यम ट्रेन काे माना गया है। हर रोज लाखों लोग ट्रेन के जरिए लंबा सफर तय करते हैं। रेलवे की ओर से ट्रेनों में कई तरह की सुविधाएं प्रदान करने के साथ ही किराये में छूट (fare discount in railway) भी दी जाती है। हालांकि इस छूट का फायदा उठाने के लिए रेलवे के नियम व शर्तों को पूरा करना जरूरी है। अगर आप भी रेल किराये में छूट के इन नियमों के दायरे में आते हैं तो आप भी इसका लाभ (Concession on rail ticket) उठा सकते हैं।
इन नियमों के तहत मिलती है छूट
अगर कोई यात्री ट्रेन (indian railway) की अतिरिक्त सुविधा का लाभ लेना चाहता है तो उसे किराये में छूट नहीं दी जाती। इन अतिरिक्त सुविधाओं में सुपर फास्ट ट्रेन की रिजर्वेशन (train me reservation) भी शामिल है। हालांकि कुछेक ट्रेनों में जैसे- राजधानी, शताब्दी और जन शताब्दी ट्रेनों में यह छूट दी जाती है। यहां पर यह भी बता दें कि रेल यात्रा के दौरान मिलने वाली छूट (Discounts rules on rail ticket) केवल मूल किराए पर ही लागू होती है। किराए में छूट सुपरफास्ट, एक्सप्रेस या स्पेशल ट्रेन के अनुसार ही दी जाती है।
यानी किराये में छूट मिलना ट्रेन की श्रेणी पर भी निर्भर करता है।इसके अलावा, रेल किराये में छूट की नीति केंद्र और राज्य सरकारों, विश्वविद्यालयों और अन्य सरकारी संस्थाओं के कर्मचारियों और छात्रों के लिए अलग-अलग हो सकती हैं। रेलवे (IRCTC) की ओर से स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में कार्यक्रमों के लिए जाने वाले स्टूडेंट्स को भी रेल किराए में रियायत (Concession in train fare) दी जाती है।
इन लोगों के लिए है किराये में छूट का प्रावधान
देशभर में कई तरह की ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती हैं। कोई सुपरफास्ट है तो कोई एक्सप्रेस ट्रेन (superfast train kiraya) है। इसके साथ ही पैसेंजर व स्पेशल ट्रेनें भी रेलवे की ओर से चलाई जाती हैं। इन ट्रेनों की कैटेगरी के अनुसार ही इसमें किराया तय किया गया है। इसके अलावा रेलवे नियमों के अनुसार कई लोगों को भी रेल किराये में छूट मिलती है। उन्हें रेल की टिकट छूट (train ke kiraye me discount kise milta hai) के हिसाब से मिलती है। टिकट पर किराये में छूट का प्रावधान रेलवे ने सीनियर सिटीजन के अलावा भी कई लोगों के लिए किया हुआ है।
रेलवे के नियम अनुसार दृष्टिबाधित व्यक्ति, विकलांग व्यक्तियों, स्टूडेंट्स, टीबी और कैंसर रोगियों, किडनी रोगियों, कुष्ठ रोगियों, मंदबुद्धि व्यक्तियों को रेल किराये में छूट (indian railway) प्रदान की जाती है। हालांकि इसके लिए दूरी को निश्चित किया गया है। इन लोगों को 300 किलोमीटर की दूरी का काेई खर्च नहीं देना होता।
ये पुरस्कार पाने वाले भी पाते हैं किराये में छूट
इनके अलावा हार्ट, हेमोफिलिया मरीजों, युद्ध विधवाओं, IPKF की विधवाएं, विजय 1999 (कारगिल), आतंकवादियों और चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई में मारे गए रक्षाकर्मियों की विधवाओं, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षक, श्रम पुरस्कार विजेता औद्योगिक श्रमिक, एलोपैथिक डॉक्टर, माता-पिता राष्ट्रीय बहादुर पुरस्कार विजेता बच्चे, पुलिस पदक पुरस्कार विजेता, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच, खिलाड़ी आदि को भी नियमों के तहत रेल टिकट किराए में काफी रियायत मिलती है।
रेलवे काउंटर पर ही मिल जाती है ये सुविधा
आमतौर पर टिकट में रियायत टिकट (train tickets) खरीदते वक्त रेलवे टिकट काउंटर पर दे दी जाती है। लेकिन यदि कोई व्यक्ति बिना टिकट के ट्रेन में चढ़ता है या रियायती टिकट पर यात्रा बढ़ाता है तो उसे ट्रेन में पात्र होने पर भी रियायत नहीं दी जाएगी। वहीं, अगर टिकट खरीदते वक्त कोई व्यक्ति एक से ज्यादा प्रकार से छूट के योग्य पाया जाता है तो उसे केवल एक नियम के आधार पर ही छूट दी जाएगी।
ऐसे यात्री को आवेदन भी किराये में छूट (how to get concession on train tickets) वाले किसी एक नियम के आधार पर करना होगा। छूट के योग्य यात्री को एक बार में सभी लाभ किसी सूरत में नहीं मिलेंगे। यानी एक बार में एक ही लाभ को पा सकता है। रेलवे का यह भी नियम है कि ट्रेन किराये में छूट (ट्रेन टिकट में छूट कैसे प्राप्त करें)केवल यात्रा शुरू करने वाले स्थान से लेकर यात्री के गंतव्य तक दी जाती है।