My job alarm

Indian Railways : इन 6 रेलवे स्टेशनों का नाम लेने में भी आएगी शर्म, भारत में ही हैं मौजूद

railway stations: भारत में रेलवे का क्षेत्र बहुत विस्तरित हो चुका हैं। इसी के चलते हर रोज लाखों लोग ट्रेन में सफर करते हैं। बता दें कि भारत में हजारों रेलवे स्टेशन हैं। इन्हीं रेलवे स्टेशन से ट्रेन पर (Indian Railways) सवार होकर लोग अपने गंतव्यों तक जाते हैं। रेलवे स्टेशन के नाम से ही आप सफर कर सकते हैं लेकिन हम आपको भारत के ऐसे रेलवे स्टेशनों के नाम बताने जा रहे हैं, जिनका नाम सुनकर शर्म आ जाती है...
 | 
Indian Railways : इन 6 रेलवे स्टेशनों का नाम लेने में भी आएगी शर्म

My job alarm - (Unique Indian Railways Stations) भारत में हजारों रेलवे स्टेशन हैं। अगर देखा जाए तो रेलवे अब भारत की लाइफलाइन का अहम हिस्सा बन चुका हैं। बता दें कि हमारे देश की आधी से ज्यादा जनसंख्या रेल यात्रा पर निर्भर करती हैं। यानी कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़े रेल नेटवर्क (weird railway stations in india) वाला देश है। अगर आपने भी रेल में सफर किया हैं तो आपने भी देखा होगा कि अक्सर पीले बोर्ड पर काले अक्षरों में स्टेशनों के नाम देखें होगें। लेकिन आपको बता दें कि कई स्टेशनों के नाम ऐसे हैं जो इतिहास में दर्ज हैं और बहुत ही अजीब नाम हैं। आइए जानते हैं इन रेलवे स्टेशनों के अजीब नाम...

 

कुत्ता रेलवे स्टेशन -
हम आपको रेलवे के अजीबोगरीब नाम बताने जा रहे हैं। जी हां, कुत्ता भी एक रेलवे स्टेशन का नाम हैं। बता दें कि कुत्ता  ('Kutta' railway station) नाम का रेलवे स्टेशन कर्नाटक राज्य के छोटे से गांव गुट्टा के पास है जो कुर्ग इलाके के किनारे बसा है यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको रोमांचित कर देगी। यह नाम युं तो हम रोज सुनते हैं लेकिन रेलवे स्टेशन का नाम सुनने में बहुत अजीब लगता हैं। 

 

हलकट्टा रेलवे स्टेशन -
अब अगर दुसरे नाम की बात करें तो ये हैं हलकट्‌टा, जी हां ये नाम सुनने में आपको बहुत अजीब लग रहा होगा। लेकिन आपको बता दें कि ये भी रेलवे स्टेशन का नाम हैं। ये भी कर्नाटक में मौजूद है। जो वाडी शहर के (unique name of railway station) सेवालाल नगर के करीब है। यहाँ हर रोज़ ढेरों ट्रेनें गुजरती हैं। अपनी प्राकृतिक सुंदरता और घने जंगलों के चलते यह लोगों को आकर्षित करता है।

 

फफूंद रेलवे स्टेशन -
फंफूद नाम सुनकर आप भी हैरान रह जाएगें जी हां, यह भी एक रेलवे स्टेशन का नाम हैं। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में स्थित है। यह भारत का टॉप क्लास स्टेशन है जिसका कोड PHD है। इस स्टेशन का निर्माण ब्रिटिश शासनकाल में हुआ था। जो प्रयागराज रेलवे डिवीज़न के कानपुर-दिल्ली खंड के मुख्य रेलवे स्टेशन्स में से एक है।

 

 

टिटवाला रेलवे स्टेशन


बता दें कि टिटवाला भी रेलवे स्टेशन का नाम हैं। मुंबई के सेंट्रल लाइन का ऐसा स्टेशन जो कल्याण और कसाना के बीच मौजूद है। यह रेलवे स्टेशन आजादी के पहले का बना हुआ है। जो अंबिवली रेलवे स्टेशन और खडावली रेलवे स्टेशन के बीच में है।

 

कामागाटा मारू बज बज रेलवे स्टेशन


यह स्टेशन भारतीय रेलवे के इस्टर्न रेलवे क्षेत्र में सियालदह रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आता है। बज बज शाखा लाइन पर कोलकाता उपनगरीय रेलवे स्टेशन है।

पनौती रेलवे स्टेशन


अब इस नाम में लोगों को हंसने की वजह बताने की ज़रूरत ही नहीं है। न्यू रेलवे स्टेशन की वजह से यहां के लोगों को लोग पनौती कहकर चिढ़ाते हैं. लेकिन बेचारे कुछ कर भी तो नहीं सकते। पनौती यूपी के चित्रकूट जिले में स्थित एक छोटा सा गांव है जिसकी आबादी बेहद कम है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now