My job alarm

EPFO ने पेंशन को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानिए हर महीने कितनी होगी बढ़ोतरी

Private Employees Monthly Pension Increase : हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO update) ने अपने सदस्यों के लिए एक अपडेट जारी किया है। संगठन के इस ऐलान का सीधा प्रभाव पेंशनर्स पर पड़ने वाला है। संगठन का ये फैसला पेंशनर्स के लिए लाभकारी होगा। माना जा रहा है कि जल्द ही इपीएफओ द्वारा पेंशनर्स को मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी की जाएगी। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
 | 
EPFO ने पेंशन को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानिए हर महीने कितनी होगी बढ़ोतरी

My job alarm - (Pension Hike) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा समय-समय पर अपने सदस्यों की सुविधाओं के लिए बदलाव किये जाते हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही किया गया है। EPFO (EPFO update) ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसमें निजी क्षेत्र के रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। EPFO के इस फैसले की वजह से लाखों सदस्यों को लाभ होने वाला है। वहीं इसका सीधा प्रभाव EPF सदस्यों के आम जीवन पर पड़ने वाला है। खबर में जानिये कि कर्मचारियों को कितनी पेंशन  (EPFO new pention rules) मिलेगी।


EPFO पेंशन वृद्धि योजना की डिटेल-

विवरण                                   जानकारी

योजना का नाम                   EPFO पेंशन वृद्धि योजना
लाभार्थी                           EPS के तहत पंजीकृत कर्मचारी और पेंशनभोगी
वर्तमान न्यूनतम पेंशन        1,000 रुपये हर महिने
प्रस्तावित न्यूनतम पेंशन      3,000 रुपये हर महिने
लागू होने की तिथि             अभी घोषित नहीं की गई है
आवेदन प्रक्रिया                ऑनलाइन पोर्टल पर
जरूरी डॉक्यूमेंट्स             UAN, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण
संपर्क                              1800-118-005

इस योजना के तहत होगा लाभ-

EPFO ने हाल ही में अपनी पेंशन स्कीम में कई तरह के बदलाव किये हैं। जिसकी वजह से Employees’ Pension Scheme (EPF Scheme) के अंतर्गत दी जाने वाली बैसिक पेंशन की राशि को बढ़ाया जाने वाला है। सरकार की इस योजना के तहत पेंशनभोगियों को आर्थिक मजबूती दी जाने वाली है, जिसकी वजह से उन्हें एक बेहतर जीवन की प्राप्ति हो सके। फिलहाल EPS (EPF Scheme benifits) की इस योजना के तहत कर्मचारियों को हर माह 1,000 रुपये न्यूनतम पेंशन दी जा रही है। फिलहाल सरकार बढ़ती महंगाई को देखते हुए ही यह फैसला ले रही है। इसकी वजह से EPFO ने इस राशि को बढ़ाने का फैसला लिया है।

जल्द बढ़ सकती है कर्मचारियों की पेंशन-


माना जा रहा है कि EPFO के इस प्रस्ताव के आधार पर कर्मचारियों की न्यूनतम मासिक पेंशन (Minimum Pension under EPF) को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 हजार रुपये कर दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले की वजह से लगभग 65 लाख पेंशनभोगियों (Employee Pension Scheme (EPS)) को लाभ होने की उम्मीद है। इनके लिए सरकार को हर साल लगभग 14,500 करोड़ रुपये की जरूरत रहेगी। फिलहाल इस योजना की शुरुआत करने की कोई तिथि को घोषित नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे अब जल्द ही लागू किया जा सकता है।

इन लोगों को होगा लाभ-


सरकार द्वारा इस योजना का लाभ निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को दिया जाने वाला है। लेकिन वो लाभार्थी EPS (EPS ka labh kinko hoga) के तहत पंजीकृत होना चाहिए और लाभार्थी को कम से कम 10 वर्ष सेवा करते हुए होने चाहिए। इसके अलावा व्यक्ति ने 58 वर्ष की आयु को पूरा कर लिया हो और लाभार्थी के पास एक चालू Universal Account Number होना चाहिए। 

ये भी हैं महत्वपूर्ण तथ्य-


-EPS में ये बढ़ोतरी सभी पात्र सदस्यों के लिए लागू किया जाएगा।
-इसके अलावा मौजूदा पेंशनभोगियों को इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए कोई एक्सट्रा प्रोसेस को फॉलो नहीं करना होगा। 
-early retirement कर्मचारियों को भी इसका लाभ होगा लकिन उसके लिए कुछ राशि को काटा जा सकता है।
-सरकार जल्द ही इस स्कीम के लागू होने की घोषणा कर सकती है। 
-आर्थिक परिस्थितियों के अनुसार इस स्कीम के तहत मिलने वाली पेंशन को भी बढ़ाया जा सकता है। 


इस तरीके से करें आवेदन-


अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले EPFO (EPS ke liye application process) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहा पर आपको ‘Pension’ सेक्शन में ‘Apply for Pension Increase’ का ऑप्शन दिखेगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको अपना UAN और पासवर्ड भरना होगा। इसके बाद आपको आपनी आवश्यक जानकारी को भरना होगा और डॉक्यूमेंट्स (EPS ke liye required documents) को अपलोड करें। यहां पर आपको फॉर्म को जमा कराना होगा और इसके सबमिट होने पर पावती संख्या प्राप्त करनी होगी। 


पेंशन में वृद्धि होने से मिलेंगे ये लाभ-


अगर सरकार पेंशन में बढ़ोतरी कर देती है तो इसकी वजह से पेंशनभोगियों के जीवन स्तर में सुधार आने की उम्मीद है। उसके अलावा उन्हें वृद्धावस्था (EPS scheme benefits) में बेहतर आर्थिक सुरक्षा की प्राप्ति हो सकती है। संघ के इस फैसले की वजह से पेंशनभोगियों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था की गति भी सुधरेगी। संघ का ये कदम सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने में मदद करेगा।


भविष्य में होगा बंपर फायदा-


सरकार के इस फैसले की वजह से EPFO (EPFO updates in hindi) पेंशन में वृद्धि होगी, जिसकी वजह से कर्मचारियों के जीवन में सुधार देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि फिलहाल पेंशन गणना फॉर्मूले में संशोधन किया जा सकता है। वहीं पेंशन वितरण प्रक्रिया के भी पूरी तरह से डिजिटल बनने की उम्मीद है। कर्मचारियों को अपनी पेंशन योजना को चुनने की स्वतंत्रता दी जाने वाली है।


जीवन स्तर में होगा सुधार-


EPFO (how to open account in EPFO) की ये योजना कर्मचारियों की पेंशन में बढ़ोतरी करवा सकती है। इसकी वजह से लाखों कर्मचारियों को लाभ हो सकता है। इसके अलावा पेंशनभोगियों के लिए भी ये एक बड़ी राहत हो सकती है। इसकी वजह से न उनके जीवन स्तर में सुधार होगा बल्कि उन्हें वृद्धावस्था में बेहतर आर्थिक सुरक्षा मिल सकती है। फिलहाल इस योजना को लागू करने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार और EPFO (EPFO ka faida kinko hota hai) के संयुक्त प्रयासों से इन्हें दूर किया जा सकता है। 


Disclaimer - यहां पर दी गई जानकारी सूचना मात्र है, जो विभिन्न स्रोतों से ली गई है। EPFO पेंशन से जुड़ी पूरी अपडेट डिटेल प्राप्त करने के लिए आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय से संपर्क जरूर कर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now