EPFO 3.0 : सरकार तैयार कर रही नया प्लान, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, जान लें नए नियम
EPFO Update : सरकारी कर्मचारियों की तरह ही निजी सेक्टर में भी देशभर में करोड़ों कर्मचारी कार्यरत हैं। इनके पीएफ व रिटायरमेंट फंड का पैसा ईपीएफ (EPF) खाते में जमा होता है। आप भी ईपीएफ खाताधारक हैं तो बता दें कि अब ईपीएफओ बड़ा बदलाव करने पर विचार कर रहा है। जल्द ही नई व्यवस्था EPFO 3.0 लागू की जा सकती है, जिसमें कर्मचारियों को कई फायदे होंगे। आइये जानते हैं इस खबर में पूरी डिटेल।
My job alarm - (EPFO new rules): कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से समय-समय पर अपने सदस्यों के लिए नए नियम बनाए जाते हैं व कई तरह के अपडेट्स जारी किए जाते हैं। इस समय ईपीएफओ ने एक खास अपडेट यह दिया है कि जल्द ही ऐसी व्यवस्था (EPFO 3.0 system kab lagu hoga) की जाएगी, जिसके तहत निजी क्षेत्र के कर्मचारी एटीएम से ही पीएफ खाते का पैसा निकाल सकेंगे। यह नया सिस्टम लागू होने पर करोड़ों कर्मचारियों को अपने पीएफ के पैसे लेने के लिए लंबी व कठिन प्रक्रिया (PF nikalne ka process) से नहीं गुजरना पड़ेगा। इस व्यवस्था के साथ ही ईपीएफओ कुछ और भी अहम बदलाव कर सकता है।
एटीएम से पैसा निकालने की मिलेगी सुविधा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से नई व्यवस्था के शुरू किए जाने के बाद कर्मचारियों को जरूरत के समय डेबिट कार्ड से ही एटीएम से अपना पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी। हालांकि ऐसा नहीं है कि कर्मचारी मर्जी अनुसार खाते में से पैसे निकाल सकता है, इसके लिए बाकायदा लिमिट भी रखी जाएगी। यह लिमिट रखने का मकसद यह होगा कि रिटायरमेंट के बाद भी कर्मचारी को फाइनेंशियल हेल्प यहां से मिल सके और वह खुद को सुरक्षित महसूस करे। इससे बुढ़ापे में भी कोई फाइनेंसियल इमरजेंसी होने पर लिक्विडिटी बनी रहेगी। सरकार की यह महत्वाकांक्षी EPFO 3.0 योजना इसलिए लागू करने पर विचार किया जा रहा है ताकि कर्मचारियों की सेविंग (how to withdrawal PF amount) को और बढ़ाया जा सके।
कर्मचारियों कर सकेंगे खाते में रुपये जमा
निकट भविष्य में एटीएम निकासी की सुविधा के साथ ही कर्मचारी को और भी सुविधा मिल सकती हैं। नई व्यवस्था में श्रम मंत्रालय (Ministry of Labor) कर्मचारी योगदान पर 12% योगदान की सीमा को हटाने पर मंथन कर रहा है। इससे कर्मचारी को यह लाभ होगा कि वे अपने वित्तीय जरूरतों के अनुसार पैसा जमा कर सकेंगे। यानी किसी भी ईपीएफओ सदस्य को वर्तमान की अपेक्षा अधिक पैसे जमा करा सकने की सुविधा मिल जाएगी। नियोक्ता का योगदान वेतन अनुसार ही सैलरी बेस्ड रहेगा। नए सिस्टम में कर्मचारी अपने ईपीएफ खाते में पैसे जमा (EPF account me paise jma krne ki suvidha kab milegi) करने के लिए भी स्वतंत्र हो जाएगा।
पेंशन को लेकर यह हो रहा मंथन
सरकार कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (EPS-95) में सुधार को लेकर भी प्रयासरत है। इस पर लगातार विचार किया जा रहा है। फिलहाल पेंशन को लेकर नियोक्ता के योगदान का 8.33 प्रतिशत EPS-95 में दिया जाता है। नया सिस्टम लागू होने पर कर्मचारियों को सीधे कर्मचारी पेंशन योजना (employee pension scheme) में योगदान करने की इजाजत होगी। ऐसा करके कर्मचारी खुद अपना पेंशन लाभ बढ़ा सकेंगे।
जल्द बदल सकती है व्यवस्था
EPFO की यह नई व्यवस्था (EPFO 3.0 New system)जल्द लागू हो सकती है। अभी तक कर्मचारियों को अपने पीएफ के पैसे को लेकर कई तरह की दिक्कतें भी होती हैं। ईपीएफओ तक सीमित पहुंच और निकासी नियम तथा नकद निकासी की कठिन प्रक्रिया भी उनमें से एक है। EPFO 3.0 का सिस्टम इन सभी समस्याओं को हल कर सकता है। ईपीएफओ में इन सुधारों की आधिकारिक घोषणा 2025 की शुरुआत में की जा सकती है। इससे कर्मचारी की सेविंग पर सकारात्मक असर पड़ने के आसार हैं। पूरी स्थिति तो परिवर्तन के बाद ही पता चलेगी।
फिलहाल यह है व्यवस्था
ईपीएफओ की वर्तमान व्यवस्था (EPFO new update) की बात करें तो यह प्राइवेट कंपनियों व प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट फंड जमा करता है। हर कर्मचारी का एक पीएफ अकाउंट होता है, जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता यानी कंपनी मालिक की ओर से कर्मचारी के वेतन का 12 फीसदी हिस्सा कंट्रीब्यूट किया जाता है। इसके बाद सरकार इस पर हर साल ब्याज (PF account me byaj) भी देती है। इससे कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलता है।