DLC ने बदल दिया पेंशन का सिस्टम, देशभर में हो रही मोदी की तारीफ
My job alarm - (Digital Life Certificate) हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा देश के लाखों पेंशनभोगियों के लिए एक नए नियम का ऐलान किया है। इससे उनका एक जरूरी काम बेहद आसान हो गया है। जी हां हम बात कर रहे है नवंबर महीने में होने वाले जरूरी काम यानि कि लाइफ सर्टिफिकेट (Life certificate updates) जमा कराने की जिसके लिए सरकार ने नया नियम तय कर दिया है। इससे पेंशर्न्स को काफी आसानी होने वाली है। बता दें कि केंद्र सरकार ने पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (digital life certificate) जारी करने की पहल से काफी सुधार हुआ है। डीएलसी के आने से पेंशन की पूरी प्रक्रिया बदल गई है। अब डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के होने से पेंशनभोगियों को बड़ी राहत मिली है।
2.15 लाख डीएलसी की प्रोसेसिंग का काम पूरा
सरकार की इस पहल पर पंजाब नेशनल बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक ने पेंशनभोगियों के लिए टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए इस महीने विशेष अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत पहले 20 दिन में 2.15 लाख डीएलसी की प्रोसेसिंग (DLC processing) का काम पूरा किया गया है। पीएनबी के मुख्य महाप्रबंधक संजय वार्ष्णेय ने कहा कि डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (जीवन प्रमाण) की शुरुआत ने पेंशन सत्यापन प्रक्रिया को बदल दिया है।
DLC लाएगा बड़ा बदलाव
बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि डीएलसी से बहुत बड़ा बदलाव हुआ है, क्योंकि यह प्रोसेसिंग से संबंधित देरी को कम करने के अलावा उपयोगकर्ता के अनुकूल अनुभव देता है। केवल इतना ही नही, इससे ये भी तय होता है कि पेंशनभोगी (pensioners update) अपनी स्वतंत्रता बनाए रख सकें और लॉजिस्टिक सहायता के लिए दूसरों पर निर्भरता से बच सकें।
उन्होंने कहा कि दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, शिमला, लुधियाना और जम्मू सहित अन्य स्थानों पर बड़े शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां बैंक के सबसे अधिक पेंशनभोगी हैं। उन्होंने कहा कि पेंशनभोगियों के लिए अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए डोरस्टेप बैंकिंग (doorstep banking for senior citizens) भी 31 दिसंबर, 2024 तक निःशुल्क है।
देश के पीएम ने की थी शुरुआत
ये तो आप जानते ही है कि हर पेंशनभोगी को अपनी पेंशन जारी रखने के लिए सालाना जीवन प्रमाण पत्र जमा (Annual Life Certificate Deposit rules) करना होता है। इससे पहले की अगर बात करें तो पहले ये जीवन प्रमाण पत्र केवल फिजिकल रूप में ही जमा किए जाते थे, जो पेंशनभोगियों के लिए पेचीदा था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और पेंशनभोगियों को अपनी सुविधानुसार जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा देने के लिए नवंबर, 2014 में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करने की शुरुआत (when to Start of online submission of DLC) की।