Delhi cheapest clothes market : दिल्ली की इन 5 मार्केट में मिलते हैं सर्दियों के सबसे सस्ते कपड़े, 500 रुपये में मिल जाएंगे रजाई कंबल
My job alarm - (Best markets for winter shopping in Delhi) नवंबर का महीना लगभग बीत चूका है। अब जल्द ही एकदम से ठंड़ का प्रकोप बढ़ने वाला है। अधिकतर लोगों ने अभी से पहले ही सर्दियों के लिए कपड़े और कंबल इत्यादि खरीदना शुरू कर दिया है। अगर आपने अभी तक सर्दियों के कपड़ों की खरीदारी नही की है और आप दिल्ली और उसके आस पास रहते है तो ये खबर आपके बेहद काम की है क्योंकि आज हम आपको कुछ सस्ती मार्केट की लिस्ट (Delhi's cheapest market list) बताने वाले है जहां से आप अपने बजट में झोला भर के कपड़े खरीद सकते है। इसके अलावा खास बात है कि चाहे आप बजट में शॉपिंग करना चाहते हों या फिर ब्रांडेड कपड़े (branded clothes at lowest price in delhi) खरीदने का मन हो, यहां आपको सब कुछ मिलेगा। आइए चेक करें लिस्ट...
1. सरोजनी नगर मार्केट
इस मार्केट के बारे में शायद ही कोई ऐसा होगा जो कि नही जानता होगा। सरोजनी नगर दिल्ली के सबसे मशहूर मार्केट (Sarojini Nagar Market) में से एक है, जहां आपको सर्दियों के लिए किफायती दामों पर कपड़े मिल जाएंगे। जी हां, अभी यहां सर्दियों का लेटेस्ट और सस्ता कलेक्शन मौजूद है, जो क्वालिटी के साथ भी समझौता नहीं करता है। चाहे आप गर्म कोट, स्टाइलिश स्वेटर या बच्चों के लिए गर्म कपड़े ढूंढ रहे हों, यहां आपको सब कुछ कम से कम कीमत पर मिल सकता है, लेकिन हां इस मार्केट में जाने से पहले मोल-भाव करने की प्रैक्टिस जरूर कर लें।
2. करोल बाग मार्केट
दिल्ली के बाजारों में आपको पूरी चहल-पहल देखने को मिलने वाली है। दिल्ली की करोल बाग मार्केट (Karol Bagh Market) में सर्दियों का मौसम आते ही एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। स्टाइलिश स्वेटर से लेकर हर तरह के गर्म कपड़ों तक, यहां आपको विंटर वियर का लेटेस्ट कलेक्शन देखने को मिलेगा। दिल्ली की लड़कियों के लिए तो ये मार्केट खजाने से कम नहीं है, लेकिन लड़कों के लिए भी यहां ढेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं। यहां का विंटर कलेक्शन इतना शानदार है कि आप अपनी पूरी विंटर वॉर्डरोब यहां से ही खरीद सकते हैं। इस बात में कोई दोराय नही है कि ये मार्केट थोड़ा सा महंगा है, लेकिन यहां मिलने वाले कपड़ों की क्वालिटी और डिजाइन (Quality and design of clothes in Karol Bagh Market) आपको कहीं और नहीं मिलेंगे।
3. लाजपत नगर मार्केट
अगली मार्केट के बारे में बता दें कि ये दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market of Delhi) है और ये भी अपनी बेहतरीन क्वालिटी के कपड़ों के लिए मशहूर, यह मार्केट दिल्लीवासियों की पहली पसंद है। भले ही यह सरोजिनी नगर मार्केट से थोड़ी महंगी हो, लेकिन यहां मिलने वाले कपड़े आपको खूब पसंद आएंगे। सर्दियों के मौसम में गर्म कपड़ों की खास तौर पर डिमांड रहती है। अगर आप भी अपने लिए या अपने बच्चों के लिए बेहतरीन स्वेटर, कोट या जैकेट ढूंढ रहे हैं तो लाजपत नगर मार्केट ( where to buy woolen clothes at lowest price in delhi) आपके लिए एकदम सही जगह है।
4. जनपथ मार्केट
दिल्ली की जनपथ नगर मार्केट (Delhi's Janpath Nagar Market) में नही गए तो आज हम आपको बताने वाले है कि बेहतरीन क्वालिटी की चीजों को सस्ते में लेने के लिए इससे अच्छी मार्केट आपको नही मिलने वाली है। सर्दियों के मौसम में अगर आप स्टाइलिश और लेटेस्ट विंटर कलेक्शन की तलाश में हैं तो जनपथ मार्केट आपका इंतजार कर रही है। कनॉट प्लेस में स्थित यह मार्केट किफायती कीमतों में वेस्टर्न कपड़ों के लिए मशहूर (market Famous for western clothes) है। चाहे आप गर्म शॉल ढूंढ रहे हों या फिर गर्म सूट, यहां आपको 500 से 800 रुपये की शुरुआती कीमत में ढेर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, जिससे आप इस सर्दी को स्टाइलिश और आरामदायक बना सकते हैं।
5. कमला नगर मार्केट
दिल्ली के नार्थ कैम्पस की कमला नगर मार्केट (Kamla Nagar Market) सर्दियों के कपड़ों के लिए मशहूर है। यहां आपको रजाई-कंबल से लेकर स्वेटर तक सब कुछ मिलेगा। अगर आप बजट में अच्छे स्वेटर ढूंढ रहे हैं, तो कमला नगर मार्केट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यहां आपको 500 रुपये में ही अच्छे स्वेटर और जैकेट मिल (sweater and woolen tops price in Kamla Nagar Market) जाएंगे। सर्दियों के कपड़ों की शॉपिंग के लिए ये बेस्ट जगहें है।