My job alarm

DA Hike : कर्मचारियों का इंतजार हुआ खत्म, नए साल की शुरुआत में इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

DA Hike For Government Employees : केंद्र सरकार द्वारा साल में दो बार डीए बढ़ाया जाता है। डीए में पहली बढ़ोतरी साल के शुरू में जनवरी माह में  की जाती है। वहीं दूसरी बढ़ोतरी जुलाई में की जाती है। ऐसे में कर्मचारी 2025 में होने वाली डीए बढ़ोतरी (7th Pay Commission DA Hike) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार नए साल की शुरुआत में ही डीए में बढ़ोतरी कर सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।

 | 
DA Hike : कर्मचारियों का इंतजार हुआ खत्म, नए साल की शुरुआत में इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

My job alarm - (Salary hike) कर्मचारियों के बीच पिछले कुछ दिनों से 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) और डीए बढ़ोतरी को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। ऐसे में एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी करने वाली है। नए साल पर होने वाली डीए बढ़ोतरी (DA hike 2025) कर्मचारियों के लिए एक राहत की सौगात लेकर आ सकती है। इससे कर्मचारियों के वेतन पर भी प्रभाव दिखने को मिल सकता है। सरकार द्वारा ये बढ़ोतरी साल के शुरुआत में की जा सकती है। बाद में बढ़ोतरी करने पर सरकार की ओर से डीए एरियर (DA arrear) दिया जाता है।

जनवरी 2025 में संशोधन की उम्मीद-


केंद्र सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का फैसला लेने वाली है। इसके साथ ही में उम्मीद है कि सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA latest news today) में जल्द ही अगला संशोधन करने वाली है। सरकार द्वारा ये फैसला जनवरी 2025 में लिया जा सकता है। फिलहाल इस मामले में सरकार ने कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन नियमों को देखते हुए ये बढ़ोतरी 2025 (january 2025 ka DA kab aayega) में ही की जानी चाहिए, अगर सरकार को बढ़ोतरी करने में समय लगता है तो उन्हें बाकी पैसा ऐरियर के तौर पर दे दिया जाता है। सरकार बढ़ोतरी का फैसला दिसंबर तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All-India Consumer Price Index - AICPIN) को देखते हुए ही लेने वाली है।

इस आधार पर तय होगी डीए बढ़ोतरी-


सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (Latest News on Dearness Allowance) में साल में दो बार बढ़ोतरी की जाती है। जोकि जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर के लिए रहती है। आमतौर पर हर छह महीने के AICPIN डेटा के आने के बाद सरकार डीए में बढ़ोतरी (Dearness Allowance Hike) की फाइनल कैलकुलेशन करती है। अब जैसे कि जुलाई से दिसंबर का AICPIN डेटा जारी किया जाने वाला है तो उसी के आधार पर जनवरी में होने वाली डीए बढ़ोतरी का फैसला लिया जा सकता है। संभावना यह भी है कि AICPIN डेटा लेट होने पर फरवरी तक डीए की घोषणा होगी। माना जा रहा है कि फरवरी में बजट 2025-26 (budget 2025-26)पेश करने के दौरान ही डीए को लेकर भी ऐलान कर दिया जाए।

इस माह तक आएंगे दिसंबर के आंकड़े-


AICPIN की रिपोर्ट में अभी तक जुलाई-अक्टूबर 2024 के लिए ही डाटा को जारी किया गया है। ऐसे में DA में बढ़ोतरी (dearness allowance) की गणना के लिए सरकार को नवंबर और दिसंबर के आंकड़ों की भी जरूरत होगी। जानकारी के मुताबिक दिसंबर के आंकड़े फरवरी 2025 में आने की उम्मीद है। जिसके हिसाब से सरकार उसके बाद ही  DA में बढ़ोतरी की घोषणा कर पाएगी।

जानिये कब बढ़ेगा डीए-


केंद्र सरकार द्वारा साल 2024 के डीए की घोषणा अक्टूबर में की गई थी। जिसके हिसाब से DA (DA hike update) में बढ़ोतरी की अगली घोषणा मार्च 2025 में की जा सकती है। केंद्र सरकार द्वारा इस साल 6 मार्च को महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाकर बेसिक सैलरी का 50 प्रतिशत कर दिया गया था। जिसके बाद अक्टूबर में भी इसमें 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद डीए (january me kitna DA badh sakta hai) बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया। 

2025 में बढ़ेगा इतना डीए-


AICPIN डेटा के आधार पर ही डीए में बढ़ोतरी की जाती है। अक्टूबर 2024 तक AICPIN इंडेक्स 144.5 तक जा पहुंचा था, जिसकी वजह से महंगाई भत्ता (DA hike in january 2025) बढ़कर 55.05 प्रतिशत तक हो सकता है। माना जा रहा है कि नवंबर और दिसंबर में AICPIN इंडेक्स बढ़कर 145.3 प्रतिशत हो सकता है। अगर ऐसा हो जाता है तो  जनवरी 2025 में महंगाई भत्ता (2025 me DA kab milega) बढ़कर 56 प्रतिशत होने की पूरी संभावनाएं हैं। 

पेंशनर्स को भी होगा लाभ-


अगर केंद्र सरकार द्वारा डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी जाती है तो इसकी वजह से कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन (Minimum salary in 7th Pay Commission ) 540 रुपये बढ़ सकता है। क्योंकि फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये तय की गई है। ठीक इसी तरह पेंशनर्स (Minimum salary in Pension 7th Pay Commission ) को भी लाभ होने की उम्मीद है। कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन में भी 270 रुपये की बढ़ोतरी की जा सकती है। अभी केंद्र सरकार के पेंशनरों के लिए न्यूनतम पेंशन 9,000 रुपये तय की गई है।

अधिकतम वेतन में भी होगी बढ़ोतरी-


अगर डीए में बढ़ोतरी कर दी जाती है तो इससे कर्मचारियों के अधिकतम वेतन 2,50,000 रुपये और अधिकतम पेंशन 1,25,000 रुपये में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। केंद्र सरकार DA में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी (january me kitna DA badhyga) कर सकती है, ऐसे में सेवारत कर्मचारियों के लिए डीए में 7,500 रुपये की बढ़ोतरी की जा सकती है। वहीं पेंशनरों के लिए 3,750 रुपये की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now