My job alarm

Best market for winter shopping : सर्दियों के कपड़ों की करनी है शॉपिंग तो दिल्ली के ये बाजार रहेंगे सबसे बेस्ट

Delhi cheapest market : बीते कुछ दिनों से देश भर के कई इलाकों में ठंड ने अपने पैर जमा लिए हैं। ऐसे में अगर आप भी सर्दियों के कपड़ों की शॉपिंग  करने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बजट कम है तो आज की ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। क्योंकि आज की इस खबर में हम जिक्र करने जा रहे हैं दिल्ली के उन बाजारों के बारे में जहां से आप बेहद कम पैसे में कर सकेंगे सर्दियों की शॉपिंग।
 | 
Best market for winter shopping : सर्दियों के कपड़ों की करनी है शॉपिंग तो दिल्ली के ये बाजार रहेंगे सबसे बेस्ट

MY JOB ALARM : (Winter Shopping )दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों का मौसम (winter season)आते ही बाजारों में रौनक ज्यादा हो जाती है। अगर आप भी ठंड के इस मौसम में अपने बजट के हिसाब से गर्म कपड़े खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके सामने कई बेहतरीन ऑप्शन हैं। दिल्ली में कई ऐसे बाजार हैं, जहां आप बजट-फ्रेंडली शॉपिंग(Budget-Friendly Shopping) कर सकते हैं। इन बाजारों में 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक बहुत अच्छी क्वालिटी के लॉन्ग कोट मिल जाते हैं।


दिल्ली की सबसे सस्ता बाजार (Delhi cheapest market for shopping)


दिल्ली के बाजारों की बात करें तो यहां पर सबसे सस्ता बाजार सरोजनी नगर है, जहां पर 10 रुपये से शॉपिंग की जा सकती है। सरोजिनी नगर मार्केट में वैसे तो साल भर सस्ते कपड़े मिलते हैं लेकिन सर्दियों में यहां पर ज्यादा सस्ता सामान मिल जाता है। सरोजनी के कपड़े दिल्ली भर में मशहूर हैं। अगर आप भी सर्दियों में लॉन्ग कोट, स्वेटर, ब्लेजर, कार्डिगन खरीदना चाहते हैं तो इन मार्केट से खरीद सकते हैं।


घूमने के साथ शॉपिंग भी


दिल्ली में कई बजट फ्रेंडली बाजार हैं, लेकिन इसमें दूसरा नाम आता है पालिका बाजार का। इस बाजार में खरीदारी करने के लिए आपको थोड़ा मोलभाव करने वाला होना चाहिए। क्योंकि यहां पर दुकानदार 1000 रुपये का सामान बताएगा लेकिन आखिर में वही सामान 200 रुपये में दे देगा। अगर इस बाजार में जाना है तो किसी दिल्ली वाले दोस्त को साथ लेकर जाएं।


नोएडा के बाजार


1- दिल्ली की तरह ही नोएडा में भी एक मार्केट है जहां पर सरोजनी की तरह ही सस्ते कपड़े खरीद सकते हैं। यह है नोएडा सेक्टर 18 की अट्टा मार्केट। नोएडा सेक्टर 18 के मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे लगने वाला यह बाजार काफी लोकप्रिय है। यहां पर आपको 50 रुपये में भी वुलन के कपड़े मिल जाते हैं।


2- नोएडा की दूसरा सस्ता मार्केट ब्रह्मपुत्र मार्केट है। यह बाजार सर्दियों का पूरा ख्याल रखते ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा भी देता है। यानी घर बैठे आप यहां से सस्ते में सर्दियों की शॉपिंग कर सकते हैं। लड़कियों के लिए यहां पर ज्यादा कलेक्शन मिल जाता है। 250 रुपये की शुरुआती कीमत पर इस बाजार से आप कुर्ती खरीद सकते हैं।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now