Bank Holidays : 31 दिसंबर तक 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक करें छुटि्टयों की लिस्ट
Bank Holiday List December 2024 : दिसंबर का महीना आधा आ चुका है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आने वाले दिनों में बैंकों में छुटि्टयों की भरमार है। दिसंबर के आखिरी 15 दिनों में अलग अलग राज्यों में 12 दिन बैंक की छुट्टी रहने वाली है। ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो घर से निकलने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें। आईये नीचे खबर में जानते हैं -
My job alarm - (Bank Holiday 2024): अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो ये खबर आपके काम की है। जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर महीने में अलग अलग राज्यों में बैंकों की काफी छुटि्टयां रहने वाली हैं। इन छुट्टियों की वजह त्योहार, स्थानीय कार्यक्रम और नियमित अवकाश हो सकते हैं। इसके अलावा, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं। साल 2024 के दिसंबर महीना आधा आ चुका है और आने वाले दिनों में अगल अलग राज्यों में 12 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी।
ऐसे में यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है और ब्रांच जाने की सोच रहे हैं तो घर से निकलने से पहले छुटि्टयों की सूची (Bank Holiday List) को जरूर देख लें। इससे आप बिना किसी परेशानी के अपने काम पूरे कर सकेंगे। ध्यान रखें कि छुट्टियों के दौरान डिजिटल बैंकिंग सेवाएं (digital banking services) जैसे नेट बैंकिंग, यूपीआई और ATM काम करते रहेंगे। इसलिए नकद लेनदेन या ऑनलाइन सेवाओं का विकल्प चुन सकते हैं।
यहां जानिये किस किस दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी -
-14 दिसंबर 2024 : दूसरे शनिवार की वजह से बैंक बंद
-15 दिसंबर 2024: रविवार साप्ताहिक अवकाश
-18 दिसंबर 2024 : गुरु घासीदास जयंती पर चंडीगढ़ में बैंक बंद
-19 दिसंबर 2024 : गुरुवार, गोवा मुक्ति दिवस, इस दिन गोवा में सभी बैंक बंद रहेंगे.
-22 दिसंबर 2024 : रविवार को साप्ताहिक अवकाश
-24 दिसंबर 2024 : गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस ,क्रिसमस ईव के अवसर पर मिजोरम, मेघालय, पंजाब, चंडीगढ़ में बैंक बंद
-25 दिसंबर 2024 : क्रिसमस के दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी.
-26 दिसंबर (गुरुवार) : सभी बैंकों में अवकाश (बॉक्सिंग डे और क्वांजा)
-28 दिसंबर 2024 : चौथा शनिवार की वजह से बैंक बंद
-29 दिसंबर 2024 : रविवार साप्ताहिक अवकाश
-30 दिसंबर (सोमवार): उ कियांग नंगबाह पर्व पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
-31 दिसंबर (मंगलवार): नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग नमसोंग की वजह से मिजोरम और सिक्किम में बैंक हालीडे रहेगा.
बैंक हॉलिडे होने पर ऑनलाइन सर्विस का उठा सकते हैं लाभ -
यदि बैंकों में छुट्टी रहती है तो आपके पास ऑनलाइन पैसों के लेन-देन का ऑप्शन रहता है। जिनका लाभ उठाकर आप अपने काम निपटा सकते हैं। बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए आप नेट बैंकिंग (NET BANKING) यूज कर सकते हैं. इसमें मनी ट्रांसफर, बिल का भुगतान और बैलेंस चेक की सुविधा दी जाती है।
अगर आपको पैसे ट्रांसफर करना है तो निफाइड पेमेंट्स इंटरफेस भी एक बेहतर विकल्प है। आपको केवल यूपीआई (Unified Payments Interface (UPI) ) ऐप जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm आदि का यूज करना होता है।
स्मार्टफोन पर बैंक की मोबाइल (MOBILE BANKING) ऐप के जरिए आप कई तरह की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। जैसे फंड ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल पेमेंट आदि को आसानी से कर सकते हैं बैंकों में छुट्टी होने पर ऑनलाइन सर्विस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
पैसे निकालने, बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आप एटीएम (ATM) का इस्तेमाल कर सकते हैं।