UP के बाद इस राज्य में बदले रजिस्ट्री के नियम, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Property Rules : सरकार की ओर से समय-समय पर रजिस्ट्री के नियमों में बदलाव किया जाता है। पिछले कुछ दिनों में यूपी सरकार (up news) ने रजिस्ट्री के नियमों में बदलाव किया था, जिसके बाद एक राज्य सरकार ने भी नियमों को बदल दिया है। आइए खबर में जानते है इस राज्य सरकार द्धारा जारी किए गए अपडेट के बारे विस्तार से।
My job alarm - (Property registration rules) रजिस्ट्री के नियमों में समय-समय पर बदलाव किया जाता है। हाल ही में यूपी सरकार ने रजिस्ट्री के नियमों में कई बदलाव किये हैं। इसकी वजह से लोगों को काफी राहत मिली थी। इसकी वजह से यूपी के लोगों को रजिस्ट्री (Property registration rules In MP) कराने में काफी आसानी हुई थी। सरकार के इस फैसले को देखते हुए कई राज्य की सरकार ने भी नियमों में बदलाव किया। इन्हीं में से एक एमपी सरकार भी है। हाल ही में एमपी सरकार ने अपने रजिस्ट्री के नियमों में बदलाव किया है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
संपदा 2.0 के तहत होगा लाभ-
एमपी सरकार ने हाल ही में संपदा 2.0 (Sampada 2.0 Kaise Krega Kaam) नामक एक सॉफ्टवेयर जारी किया है। संपदा 2.0 का मेन उद्देशय भूमि की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना है। हाल ही में एमपी के CM ने इस सॉफ्टवेयर का उद्घाटन किया है। संपदा 2.0 (How will Sampada 2.0 work) को पहले भी गुना, हरदा, डिंडौरी और रतलाम जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रयोग किया जा चुका है। जिसमें इसको काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। जिसके बाद अब इसे राज्य के 55 जिलों में लागू किया जा रहा है।
इस सुविधाओं का होगा लाभ-
संपदा 2.0 (Sampada 2.0 se kya kya suvidhyae Milengi) के नियमों के मुताबिक विक्रेता और खरीददार दोनों की आधार और पैन कार्ड से पहचाने जा सकते हैं। संपदा 2.0 में ई-केवाईसी की मदद से पहचान की जा सकती है। इसके तहत विडियो केवाईसी की सुविधा भी लागू की जा सकती है। पंजीयन अधिकारी से आप वीडियो कॉल की मदद से आप इस सुविधा की मदद से बातचीत कर सकते हैं। इसमें (Sampada 2.0 me koan si detail hogi) जीआईएस मैपिंग, बायोमेट्रिक पहचान और दस्तावेजों को स्वयं फॉर्मेट करना होगा जैसी कई अन्य सुविधाओं को भी शामिल किया जाने वाला है। इस सॉफ्टवेयर की स्थापना से अब रजिस्ट्री कराने के लिए की जाएगी। अब आपको रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस नहीं जाना होगा।
ये काम होंगे आसान-
इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप डिजिटल सिग्नेचर से डॉक्यूमेंट को बनाने में सक्षम है। सॉफ्टवेयर (How Sampada Software Works) को यूज करना आपके लिए काफी आसान रहने वाला है। मध्यप्रदेश सरकार ने जमीन और मकान की रजिस्ट्री को और भी ज्यादा आसान बना दिया है। इसके लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। दस्तावेजों की ई-कॉपी डिजी लॉकर, व्हाट्सएप और ई-मेल पर भी होगी। इससे रजिस्ट्रेशन काफी आसान हो जाएगा।