UP में इस जगह बसाया जाएगा नया शहर, 226 गांवों की 20 हज़ार हेक्टेयर ज़मीन का होगा अधिग्रहण
My Job Alarm - (New Noida Master Plan 2041) हाल ही में यूपी की योगी सरकार के द्वारा यूपी में नए शहर के प्रोजेक्ट पर मुहर लगा दी गई है। जल्द ही यहां इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाना है। जी हां, हम बात कर रहे है न्यू नोएडा के मास्टर प्लान 2041 (New Noida Master Plan 2041) की। न्यू नोएडा के मास्टर प्लान 2041 पर योगी सरकार का ठप्पा लग चूका है। यूपी के इस प्रोजेक्ट के लिए 226 गाँवो की करीब 20 हज़ार 911.29 हेक्टेयर ज़मीन अधिग्रहण कर न्यू नोएडा (Noida news) बसाया जायेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान के तैयार होने के बाद न्यू नोएडा (new Noida) आपके सपनों का नोएडा होगा, जिसे आपकी सुविधाओ को ध्यान में रखकर बसाया जायेगा। न्यू नोएडा को क़रीब 209.11 वर्ग किमी यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाया जाएगा। इसके निर्माण की अगर बात करें तो न्यू नोएडा को 4 फेज में पूरा किया जाएगा।
इन 4 फेज में तैयार होगा न्यू नोएडा
न्यू नोएडा मास्टर प्लान के अंर्तगत ये 4 फेज में बनकर तैयार होगा। सबसे पहला फेज 2024-2027 तक इसके 3165 हेक्टेयर को विकसित किया (Noida Master Plan First Phase) जाएगा। इसी तरह दूसरे फेज में 2027 से 2032 तक 3798 हेक्टेयर एरिया को विकसित किया जाएगा, यही वजह है कि अब पहले फेज के लिए ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू (Land acquisition process started for new noida) कर दी गई है। प्राधिकरण के अधिकारी ग्राउंड जीरो पर जाकर ग्रामीणों और गांव के प्रधानों से बातचीत कर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की कोशिश कर रहे है।
यूपी सरकार ने दिया अधिग्रहण की कार्रवाई के निर्देश
अधिग्रहण की कार्रवाई को शुरू करने के लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ (CEO of Noida Authority) अपने अधिकारी दल बल के साथ ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पहुँचे, जहाँ से जी टी रोड अलग होती है। इसक बाद वहाँ के आसपास के क़रीब 10 गाँवो के प्रधानों और संभ्रांत लोगो के साथ बैठक कर उनसे ज़मीन अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू करने की बात कही, जिसपर अधिकांश ग्रामीणों ने भी सहमति जताई।
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के सीईओ लोकेश एम ने अधिकारियों को ज़मीन अधिग्रहण की कार्यवाही को तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया। हालाकि अभी तक किसानो की तरफ़ से ज़मीन अधिग्रहण के लिए कोई विरोध नहीं किया गया है।
अधिसूचित गाँवो का निरीक्षण
बता दें कि इस पूरी कार्यवाही के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम.के अलावा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी महेंद्र प्रसाद, विशेष कार्यधिकारी क्रान्तिशेखर सिंह, महाप्रबंधक लीनू सहगल, डी. जी.एम. विजय रावल, तहसीलदार शशि कुमार तथा तहसीलदार धर्मवीर भारती के साथ प्राधिकरण एवं तहसील- सिकंदराबाद की राजस्व टीम मौजूद रही। इस टीम ने "न्यू नौएडा" में अधिसूचित गाँवो का निरीक्षण (Inspection of notified villages for new noida) किया जिनमें विशेष रूप से ग्राम-जोखाबाद, ग्राम- सांवली शामिल है।