My job alarm

8th pay commission : सरकार ने किया साफ, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए कब लागू होगा आठवां वेतन आयोग

New pay commission : साल 2024 के जाते-जाते सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। यह अपडेट 8वें वेतन आयोग को लेकर है। अब तक कर्मचारी मान रहे थे कि नए साल में फरवरी माह में  घोषित किए जाने वाले बजट में सरकार इसे लेकर बड़ी घोषणा करेगी, लेकिन सरकार ने पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। आइये जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल इस खबर में।

 | 
8th pay commission : सरकार ने किया साफ, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए कब लागू होगा आठवां वेतन आयोग

My job alarm - (8th pay commission new update): जैसे-जैसे साल 2024 बीत रहा है, वैसे-वैसे 8वें वेतन आयोग को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो रहा है। नए साल में डीए की सौगात का भी केंद्रीय कर्मचारी इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सरकार ने नए वेतन आयोग को लकर अपना पक्ष भी स्पष्ट कर दिया है। बता दें कि 7वें वेतन आयोग को लागू हुए 9 साल पूरे होने ही वाले हैं। सरकार अब तक हर 10 साल बाद नया वेतन आयोग (New pay commission) लागू करती रही है। ऐसे में कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार है। इस पर सरकार का स्पष्ट बयान आने के बाद कर्मचारियों का यह इंतजार तो खत्म हो ही गया है, साथ ही अब तमाम अटकलों पर विराम भी लग गया है।

बजट 2025-26 में किया जा सकता है ऐलान-


केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है। सरकार के इस ऐलान ने कर्मचारियों के बीच हो रही चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। क्योंकि सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th pay commission update) को लेकर अपना साफ निर्णय दे दिया है। सरकार ने सपष्ट रूप में कहा है कि 8वां वेतन आयोग को बनाने को लेकर फिलहाल सरकार कोई विचार नहीं कर रही है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से 8वें वेतन आयोग का गठन के अलावा भी कोई और फैसला लिया जा सकता है। 

सरकार ने कही बड़ी बात-


हाल ही में राज्यसभा की एक मिटिंग में कुछ सांसदों की ओर से वेतन में बढ़ोतरी को लेकर सरकार से सवाल किए गए थे। जिसमें उन्होंने 8th pay commission को लागू किये जाने को लेकर पूछा। ऐसे में सरकार की ओर से जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि फिलहाल सरकार 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th pay commission) के गठन को लेकर कोई विचार नहीं कर रही है। लेकिन आने समय में इसके बारे में सोचा जा सकता है।

कर्मचारियों में अब ये हो रही चर्चाएं-


केंद्र सरकार द्वारा 7वां वेतन आयोग (7th Pay Commission) 2014 में गठित किया गया था। वहीं इसके बाद 2016 में इसे लागू कर दिया गया था। आमतौर पर केंद्र सरकार द्वारा हर 10 साल में एक नया वेतन आयोग बनाया जाता है। जिसकी वजह से कर्मचारियों को ये उम्मीद थी कि अब जल्द ही 8वें वेतन आयोग का गठन किया जाएगा। वहीं ये भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि सरकार 8वें वेतन पर कोई बड़ा निर्णय ले सकती है। 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को काफी फायदा हुआ था। अब कर्मचारियों में चर्चाएं हो रही हैं कि नए वेतन आयोग की जगह सरकार कोई नई व्यवस्था लागू कर सकती है।

कर्मचारियों को मिलेगा इतना वेतन-


7th Pay Commission से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन में भी कई तरह के फायदेमंद बदलाव किये गए थे। आमतौर पर वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की जाती है। माना जा रहा है कि अगर सरकार आठवें वेतन आयोग को लागू करती है तो इससे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Basic salary hike update) 34000 रुपये से भी ज्यादा हो सकती है। लेकिन सरकार के नए फैसले ने कर्मचारियों के इंतजार को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now